Registry Post Service Closed: डाक विभाग ने बड़ा बदलाव करते हुए रजिस्ट्री पोस्ट सेवा को खत्म करने का निर्णय लिया है. अब एक सितंबर से डाकघरों में सिर्फ स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी. यानी, प्रधान डाकघर सहित अन्य सभी डाकघरों में रजिस्ट्री काउंटर का उपयोग अन्य कार्यों में किया जाएगा. विभाग का मानना है कि इस कदम से डाक सेवाएं तेज, आधुनिक और सुविधाजनक बनेंगी.
क्यों लिया गया फैसला
रजिस्ट्री पोस्ट पर डाक विभाग को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता था. पत्र यदि डिलीवर न होकर वापस लौटता, तो उसकी लागत उतनी ही होती जितनी बुकिंग के समय ली गई थी. वहीं, धीरे-धीरे रजिस्टर्ड पोस्ट का उपयोग भी घटता जा रहा था. इन कारणों से इसे स्पीड पोस्ट में मर्ज करने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें-अब नहीं चलेगी राशन डीलरों की चालबाजी, नीतीश सरकार लगाएगा 110 करोड़ का तगड़ा ताला
1854 से शुरू हुई थी रजिस्ट्री सेवा
Friendship is all about showing up, growing up, and sticking together.
— India Post (@IndiaPostOffice) August 3, 2025
And who does it better than India Post — delivering love, loyalty, and letters, year after year. 🥰#FriendshipDay #IndiaPost #FriendshipGoals #Memories #FunTimes pic.twitter.com/DgqGxZc3BK
रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा की शुरुआत वर्ष 1854 में हुई थी. इसमें ग्राहकों को डिलीवरी का प्रूफ और रिसीवर के हस्ताक्षर मिलते थे. अब ये सभी सुविधाएं स्पीड पोस्ट में भी उपलब्ध रहेंगी. फर्क सिर्फ इतना होगा कि स्पीड पोस्ट में पार्सल पते पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को दिया जा सकता है, जबकि रजिस्ट्री पोस्ट सिर्फ नामित व्यक्ति को ही सौंपी जाती थी.
स्पीड पोस्ट का शुल्क
50 ग्राम तक के पार्सल (200 किमी से अधिक दूरी) – ₹35
200 ग्राम तक – ₹40 से ₹70
201 से 500 ग्राम तक – ₹50 से ₹90
हर अतिरिक्त 500 ग्राम वजन पर – ₹15 से ₹50 अतिरिक्त शुल्क
क्या कहते हैं पोस्टमास्टर
रजिस्ट्री सेवा को स्पीड पोस्ट में मर्ज करने की सूचना मिली है. जैसे ही विभागीय पत्र प्राप्त होगा, इसे लागू कर दिया जाएगा. -सुबोल सिंह, पोस्टमास्टर, प्रधान डाकघर भागलपुर
इसे भी पढ़ें-
बिहार के 22 जिलों में अभी भी बारिश कम, बना है सूखे का खतरा
बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण
सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल