32 C
Delhi
Saturday, August 2, 2025
- Advertisment -

PM Kisan Yojana 20th Installment: पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी, पैसे आए या नहीं? ऐसे करें तुरंत चेक

PM Kisan Yojana 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी गई है. करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं और कई beneficiaries अब अपना स्टेटस चेक कर रहे हैं.

PM Kisan Yojana 20th Installment: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी है. इस बार देशभर के करीब 9.7 करोड़ किसानों को ₹2000 की राशि DBT के जरिए भेजी गई है. पीएम मोदी ने वाराणसी से इसका शुभारंभ किया और कुल ₹22,500 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. अगर आपने भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, तो आप जान सकते हैं कि पैसा आया है या नहीं. इसके लिए आपको e-KYC, आधार लिंकिंग और लैंड वेरिफिकेशन पूरा करना जरूरी है.

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को हुई थी. इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है. हर चार महीने पर एक ₹2000 की किस्त किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय में स्थिरता लाना और कृषि संबंधी खर्चों में मदद करना है.

किस किसानों को नहीं मिलेगी 20वीं किस्त?

अगर आपने अब तक e-KYC नहीं कराया है, या बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आपको 20वीं किस्त नहीं मिलेगी. इसके अलावा भूमि सत्यापन (लैंड वेरिफिकेशन) भी आवश्यक है. जिन किसानों ने यह प्रक्रिया अधूरी छोड़ी है, उनके खाते में पैसा नहीं आएगा. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी सभी जानकारियों को अपडेट कराएं.

ऐसे चेक करें कि पैसा आया या नहीं

  1. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. ‘Farmers Corner’ सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें.
  3. आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  4. कैप्चा कोड भरें और OTP से वेरिफाई करें.
  5. ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
  6. अगर “Payment Success” दिखे, तो राशि ट्रांसफर हो चुकी है.
  7. अन्यथा स्क्रीन पर कारण दिखेगा जैसे e-KYC अधूरी, आधार लिंकिंग न होना या बैंक डिटेल गलत होना.

अगर किस्त नहीं आई तो क्या करें?

अगर किस्त नहीं आई है, तो सबसे पहले ‘Beneficiary Status’ चेक करें. यदि रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो ‘Know Your Registration Number’ पर जाकर आधार या मोबाइल नंबर से उसे प्राप्त करें. फिर स्टेटस चेक करें कि किस कारण से पैसा अटका है. आमतौर पर e-KYC, बैंक अकाउंट या आधार से जुड़ी गड़बड़ियों के कारण भुगतान में दिक्कत होती है.

हेल्पलाइन से संपर्क करें

अगर ऑनलाइन प्रक्रिया से समाधान नहीं मिलता है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
टोल-फ्री नंबर: 155261, 011-24300606 (सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सक्रिय).

ईमेल से शिकायत कैसे करें?

यदि आपको बैंक खाता, आधार या eKYC से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप मेल कर सकते हैं:
ईमेल: [email protected]
इसके अलावा, आप नजदीकी CSC सेंटर या कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर सहायता ले सकते हैं. वहां दस्तावेजों में सुधार और e-KYC अपडेट में मदद मिलती है.

इसे भी पढ़ें-

काशी से आज किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे 20वीं किस्त जारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक कैसे हुई? देवघर में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार

रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत

भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
31.7 ° C
31.7 °
31.7 °
67 %
2.7kmh
100 %
Sat
32 °
Sun
30 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close