28.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

PM Modi in Varanasi : काशी से आज किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे 20वीं किस्त जारी

PM Modi in Varanasi :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 51वें काशी दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरे में वह कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे.

- Advertisement -

PM Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. बनौली गांव में होने वाली जनसभा में वे 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस दौरान पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिससे देशभर के 9.70 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. इसके अलावा बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी बांटे जाएंगे.

पूर्वांचल को संपूर्ण विकास की दिशा में नई रफ्तार

प्रधानमंत्री के इस दौरे में जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है, वे सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, खेल, जल आपूर्ति, स्वच्छता और आधारभूत संरचना जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं. कुल 52 योजनाओं में से 14 परियोजनाएं 565.35 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हो चुकी हैं, जबकि 38 परियोजनाओं की आधारशिला 1618.10 करोड़ रुपये की लागत से रखी जाएगी.

इनमें प्रमुख रूप से वाराणसी-भदोही मार्ग चौड़ीकरण, कालिका धाम का पर्यटन विकास, कैंसर हॉस्पिटल में रोबोटिक यूनिट, ग्रामीण जल योजना, स्कूलों का पुनरुद्धार, तालाबों का सौंदर्यीकरण, पार्किंग, पुस्तकालय और स्मार्ट बिजली के प्रोजेक्ट शामिल हैं.

पीएम किसान की 20वीं किस्त से किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे. इसके तहत 9.70 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में भेजे जाएंगे. इससे पहले चरणों में योजना ने कृषि क्षेत्र में आर्थिक सहयोग की अहम भूमिका निभाई है. इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

भव्य स्वागत की तैयारी, 50 हजार लोगों के जुटने का अनुमान

काशी दौरे के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. एयरपोर्ट से लेकर जनसभा स्थल तक हज़ारों झंडे, होर्डिंग्स और तोरण द्वार लगाए गए हैं. बनौली गांव में जनसभा के लिए 20 ब्लॉकों में विशेष व्यवस्था की गई है, जिनमें VIP, महिलाएं, दिव्यांगजन, किसान और मीडिया के लिए अलग स्थान निर्धारित है. प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता करेंगे.

प्रधानमंत्री का ये दौरा क्यों है खास?

यह पीएम मोदी का काशी में 51वां दौरा है, और हर दौरे की तरह यह भी खास है. इस बार जहां किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी, वहीं विकास परियोजनाएं भी पूर्वांचल की दशा और दिशा तय करेंगी. राजनीतिक रूप से भी यह दौरा बेहद अहम है क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नजर एक बार फिर पूर्वांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने पर है. पीएम का यह दौरा उसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

565.35 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  1. वाराणसी-भदोही मार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (269.10 करोड़ रुपए)
  2. हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास मोहनसराय-अदलपुरा रोड पर 02 लेन आरओबी 10ए का निर्माण (42.22 करोड़ रुपए)
  3. 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण (2.54 करोड़ रुपए)
  4. सीएसआर के अंतर्गत 08 कच्चे घाटों का पुनर्विकास (22.00 करोड़ रुपए)
  5. सेवापुरी स्थित कालिका धाम मंदिर का पर्यटन विकास (2.56 करोड़ रुपए)
  6. डॉ.भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम, लालपुर में सिंथेटिक हॉकी मैदान का पुनर्निर्माण (4.88 करोड़ रुपए)
  7. तिलमापुर, शिवपुर में रंगीलादास कुटिया के पास तालाब का सौंदर्यीकरण और घाट का निर्माण (1.77 करोड़ रुपए)
  8. जनपद वाराणसी में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर एवं डॉग केयर सेंटर का निर्माण (1.85 करोड़ रुपए)
  9. वाराणसी नगर निगम सीमा के अंतर्गत 53 विद्यालय भवनों के मरम्मत और पुनरुद्धार का कार्य (7.89 करोड़ रुपए)
  10. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल, वाराणसी में 02 रेडिएशन मशीनों, रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन मशीन की स्थापना (73.30 करोड़ रुपए)
  11. जल जीवन मिशन के अंतर्गत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण (129.97 करोड़ रुपए)
  12. दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का कार्य (3.40 करोड़ रुपए)
  13. एसएच-73 से गोसांईपुर से अहिरौली मार्ग (1.86 करोड़ रुपए)
  14. छितौनी कोट वाया नरोत्तमपुर खुर्द से तारापुर शूलटंकेश्वर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक कैसे हुई? देवघर में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

1618.10 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

  1. राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का निर्माण (85.72 करोड़ रुपए)
  2. नक्सल क्यूआरटी हेतु बैरक का निर्माण (1.54 करोड़ रुपए)
  3. स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में ग्राम करखियांव के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य (18.26 करोड़ रुपए)
  4. आध्यात्मिक परिपथ के अंतर्गत कर्दमेश्वर महादेव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य (4.87 करोड़ रुपए)
  5. कपिलधारा मंदिर (पंचकोशी पंचम पदान) और थाईवर मंदिर (बुद्ध प्रतिमा) में फसाड लाइटिंग का कार्य (2.49 करोड़ रुपए)
  6. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय,वाराणसी के आवासीय भवनों का नवीनीकरण (8.23 करोड़ रुपए)
  7. लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद के घर का संग्रहालय के रूप में विकास (11.82 करोड़ रुपए)
  8. छितमपुर से राजवाडी बनिया धौरहरा तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (30.67 करोड़ रुपए)
  9. कछवा रोड से कपसेठी बाबतपुर होते हुए चौबेपुर तक सड़क का निर्माण (51.95 करोड़ रुपए)
  10. वाराणसी-गाजीपुर मार्ग से स्वर्वेद महामंदिर तक मार्ग के नव निर्माण का (11.46 करोड़ रुपए)
  11. दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का (215.88 करोड़ रुपए)
  12. कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता कक्ष का निर्माण (4.95 करोड़ रुपए)
  13. लहरतारा-कोटवा-कोरउत परमपुर-अकेलवा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (21.70 करोड़ रुपए)
  14. रोहनिया से गंगापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (20.29 करोड़ रुपए)
  15. मोहनसराय-गंगापुर-मोतीकोट मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (16.11 करोड़ रुपए)
  16. हरसोस-सुईचक-गंगापुर मार्ग 1.05 किमी चैनेज 2.000 से 3.050 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24.99 करोड़ रुपए)
  17. हरसोस सुईचक गंगापुर मार्ग 1 से 2 किमी तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24.98 करोड़ रुपए)
  18. हरसोस सुईचक गंगापुर मार्ग पर 0 से 1 किमी तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24.95 करोड़ रुपए)
  19. फूलपुर-सिंधोरा मार्ग पर समपार संख्या 22 सी पर रेलवे उपरिगामी सेतु का निर्माण (52.33 करोड़ रुपए)
  20. स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन एवं अंडरग्राउंड केबलिंग (881.56 करोड़ रुपए)
  21. उप निबन्धन कार्यालय, गंगापुर का निर्माण (2.29 करोड़ रुपए)
  22. नगर निगम वाराणसी द्वारा हरित कवरेज में सुधार हेतु 21 पार्कों का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण (11.44 करोड़ रुपए)
  23. अस्सी घाट पर मैकेनाइज्ड मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण (9.84 करोड़ रुपए)
  24. शहीद उद्यान पार्क का जीर्णोद्धार कार्य (7.5 करोड़ रुपए)
  25. सिगरा अपार्टमेंट विद्युत कार्यालय से कर्मचारी आवास होते हुए बंसीधर अपार्टमेंट तक एकीकृत विकास एवं उन्नयन कार्य (6.77 करोड़ रुपए)
  26. रामकुंड, मंदाकिनी, ईश्वरगंगी, भिखारीपुर, शंकुलधारा, बकरिया कुंड और पितृकुंड तालाबों के जल शोधन एवं रखरखाव का कार्य 03 वर्षों के लिए (6.28 करोड़ रुपए)
  27. पीलीकोठी, जनपद वाराणसी में कचरा स्थानांतरण स्टेशन शेड का निर्माण (5.69 करोड़ रुपए)
  28. सिटी फैसिलिटी सेंटर (सारनाथ) का निर्माण कार्य (5.38 करोड़ रुपए)
  29. सिटी फैसिलिटी सेंटर (रामनगर) का निर्माण कार्य (5.38 करोड़ रुपए)
  30. सिटी फैसिलिटी सेंटर (ऋषिमंदवी) का निर्माण कार्य (5.38 करोड़ रुपए)
  31. गंगा नदी के 24 घाटों का जीर्णोद्धार एवं साइनेज कार्य (4.66 करोड़ रुपए)
    32.लक्ष्मीकुंड का जल शोधन व जीर्णोद्धार कार्य (4.5 करोड़ रुपए)
  32. 4 पूजा प्लेटफार्म व चेजिंग रूम का कार्य (1.87 करोड़ रुपए)
    34.आदमपुर जोन अंतर्गत वार्ड सं 48 सूजाबाद में घटवारी माता मंदिर के पास अनटैप्ड नाले के पानी का शोधन कार्य (1.41 करोड़ रुपए)
  33. कंचनपुर में अर्बन मियावाकी फॉरेस्ट पार्क का विकास (1.29 करोड़ रुपए)
  34. आशापुर में फूड स्ट्रीट का निर्माण एवं विकास (1.08 करोड़ रुपए)
  35. राजकीय हाई स्कूल बेलारी, जखिनी, ठठरा, चित्तईपुर और लालपुर का पुनरुद्धार (2.87 करोड़ रुपए)
  36. वाराणसी में आधुनिक सुविधा युक्त नवीन जिला पुस्तकालय का निर्माण (19.71 करोड़ रुपए) (इनपुट प्रभात खबर)

इसे भी पढ़ें-Vice President Election 2025: 9 सितंबर को होंगे चुनाव, 22 जुलाई से खाली है पद

इसे भी पढ़ें-LPG सस्ता हुआ… लेकिन सिर्फ इनके लिए! जानिए किसे मिला फायदा, किसे नहीं

इसे भी पढ़ें-
F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार

रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत

भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
100 %
1.5kmh
75 %
Tue
27 °
Wed
32 °
Thu
31 °
Fri
33 °
Sat
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें