Bihar Crime: रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीन विवाद इतना हिंसक हो गया कि पुलिसकर्मियों को जान बचाना मुश्किल हो गया. कोर्ट के आदेश पर दखल दिलाने पहुंची पुलिस टीम पर करीब 300 ग्रामीणों ने हमला कर दिया. सूर्यपुरा थानाध्यक्ष को सिर पर लाठी से मारा गया, जिससे आठ टांके लगे हैं. इस घटना में SDPO समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
बेलवैयां गांव में 14 साल पुराने जमीन विवाद को लेकर कोर्ट ने एक पक्ष को कब्जा दिलाने का आदेश दिया था. पुलिस टीम इसी कार्यवाही के लिए पहुंची थी, लेकिन विरोधी पक्ष ने भीड़ इकट्ठा कर हमला बोल दिया. बातचीत की कोशिश बेकार गई और देखते ही देखते लाठी-डंडे से पुलिस पर वार शुरू हो गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार बुरी तरह घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें-Vice President Election 2025: 9 सितंबर को होंगे चुनाव, 22 जुलाई से खाली है पद
थाने पर भी टूटी भीड़ की हिंसा
हमले से बेकाबू भीड़ थाने तक पहुंच गई और दिनारा थाना परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. सरकारी गाड़ियां, कुर्सियां और मेजें तहस-नहस कर दी गईं. पुलिसकर्मियों को पीटा गया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हुई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव गहराया हुआ है.
गोली लगने से युवक घायल, पुलिस ने नकारी बात
हिंसा के दौरान अनीश पासवान नामक युवक को गोली लगने की बात भी सामने आई है. उसे सासाराम से वाराणसी रेफर किया गया है. हालांकि रोहतास एसपी रौशन कुमार ने गोली चलने की बात से इनकार किया है.
100 से अधिक हिरासत में, इलाका पुलिस छावनी में
घटना के बाद स्थिति पर नियंत्रण के लिए आसपास के थानों से पुलिस बुलाई गई. 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूरे इलाके में पुलिस तैनात है और फ्लैग मार्च की तैयारी की जा रही है.
ग्रामीणों का आरोप: पुलिस ने की एकतरफा कार्रवाई
ग्रामीणों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि एकतरफा कार्रवाई ने हालात बिगाड़ दिए. एसपी रौशन कुमार ने कहा है कि हिंसा फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें-
F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार
रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत
भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा