30.2 C
Delhi
Saturday, August 2, 2025
- Advertisment -

F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार

F-35 Fighter Jets : भारत ने अमेरिका को बड़ा झटका देते हुए एफ-35 फाइटर जेट की खरीद से इनकार कर दिया है. इस फैसले के पीछे अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाया जाना प्रमुख वजह बताया जा रहा है.

F-35 Fighter Jets : भारत ने अमेरिका से एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने की योजना को ठुकरा दिया है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब अमेरिका ने भारत से निर्यात होने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि निकट भविष्य में अमेरिका से कोई बड़ी रक्षा खरीद नहीं की जाएगी. इस घटनाक्रम को अमेरिका के लिए जोरदार झटका माना जा रहा है.

भारत ने क्यों ठुकराया अमेरिका का एफ-35 सौदा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में भारत सरकार के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि अब से अमेरिका के साथ रक्षा सौदों में संयुक्त विकास, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, घरेलू निर्माण और आत्मनिर्भरता को ही प्राथमिकता दी जाएगी. अमेरिका के एफ-35 फाइटर जेट पर लंबे समय से चर्चा चल रही थी, लेकिन भारत कभी भी इसके लिए औपचारिक रूप से सहमत नहीं हुआ था. फरवरी में पीएम मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस विमान को लेकर बातचीत भी हुई थी. ट्रंप ने तो मीडिया में आकर भारत को यह विमान देने की पेशकश की थी.

रूस का एसयू-57ई बना अमेरिका की राह में रोड़ा

इसे भी पढ़ें-भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

भारत की एफ-35 में घटती दिलचस्पी के पीछे रूस की रणनीति को अहम माना जा रहा है. रूस ने हाल ही में भारत को अपना स्टेल्थ फाइटर जेट एसयू-57ई देने की पेशकश की है. खास बात यह है कि इस प्रस्ताव के तहत टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और भारत में ही विमान निर्माण की बात शामिल है. रूस चाहता है कि एसयू-57ई का निर्माण महाराष्ट्र के नासिक स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के प्लांट में किया जाए. ऐसे में भारत के लिए यह प्रस्ताव ज्यादा व्यावहारिक और रणनीतिक रूप से लाभकारी नजर आ रहा है.

अमेरिका से पहले भी हो चुकी हैं रक्षा खरीदें

हालांकि भारत ने पूर्व में अमेरिका से एमएच-60आर सीहॉक हेलिकॉप्टर, पी-8आई समुद्री निगरानी विमान जैसे महत्वपूर्ण रक्षा उपकरण खरीदे हैं. लेकिन अब भारत की नीति स्पष्ट हो चुकी है—जब तक रक्षा उपकरणों का निर्माण भारत में नहीं होगा और तकनीक ट्रांसफर नहीं मिलेगा, तब तक कोई बड़ा सौदा नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
34.5 ° C
34.5 °
34.5 °
55 %
2.5kmh
100 %
Sat
35 °
Sun
28 °
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close