Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर Air India की फ्लाइट AI2744 रविवार सुबह लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई. रनवे गीला था और बारिश की वजह से दृश्यता बेहद कम थी. ऐसे में विमान जैसे ही रनवे पर उतरा, वह फिसल गया और जोरदार झटका लगा. इस दौरान प्लेन के तीनों टायर फट गए. हालांकि पायलट ने संयम बनाए रखा और विमान को सुरक्षित गेट तक ले आया.
हादसे के तुरंत बाद एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम सक्रिय हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इस दौरान रनवे को भी मामूली क्षति पहुंची है, जिससे एयरपोर्ट को सेकेंडरी रनवे पर ट्रैफिक शिफ्ट करना पड़ा.
Also Read-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे
एयर इंडिया ने हादसे पर क्या कहा
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के समय फिसल गई थी. विमान को तुरंत गेट तक सुरक्षित लाया गया और सभी यात्रियों व क्रू को सकुशल उतार लिया गया. फिलहाल प्लेन को तकनीकी जांच के लिए अस्थायी रूप से ग्राउंड कर दिया गया है.
मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन का रिएक्शन
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने कहा कि हादसा सुबह 9:27 बजे हुआ. कोच्चि से आ रहा विमान जैसे ही रनवे 09/27 पर उतरा, वह बारिश की वजह से फिसल गया. तुरंत CSMIA की इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची. सभी यात्री सुरक्षित हैं और फिलहाल सेकेंडरी रनवे 14/32 से उड़ानों का संचालन जारी है.
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई