Chandan Mishra murder case: पारस अस्पताल में हुए चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझने लगी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस ‘सुपारी किलिंग’ का मास्टरमाइंड पटना का तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ है, जो कभी इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र था और अब फुलवारी शरीफ में जमीन कारोबार की आड़ में गैंग ऑपरेट करता है. पुलिस ने इस केस में पांच शूटरों की पहचान कर ली है और कई इलाकों में छापेमारी जारी है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े सभी चेहरे बेनकाब होंगे.
CCTV से खुली मास्टरमाइंड की पोल, फुलवारी शरीफ बना हॉटस्पॉट
तौसीफ की पहचान एक CCTV फुटेज से हुई, जिसमें वह घटना के वक्त सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में दिखा था. उसने टोपी नहीं पहन रखी थी, जिससे चेहरा साफ नजर आया. पुलिस को शक है कि तौसीफ और उसका गैंग सुपारी लेकर हत्या करता है. फुलवारी शरीफ में उसके नेटवर्क की तलाश में पुलिस लगातार संदिग्धों को उठा रही है. चार अन्य शूटर्स की पहचान हो चुकी है, हालांकि नाम अभी उजागर नहीं किए गए हैं.
Also Read-पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली
पैरोल पर छूटा था चंदन, अस्पताल में गोलियों से भून दिया गया
चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला था और चर्चित अपराधी मंटू मिश्रा का बेटा था. वह खुद भी हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था. इलाज के लिए पारस अस्पताल पहुंचा चंदन गुरुवार को गोलियों से छलनी कर दिया गया. उसका नाम राजेंद्र केसरी हत्याकांड जैसे पुराने मामलों में भी रहा है.
पुलिस ऑपरेशन गोपनीय, ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
पटना पुलिस इस केस को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ऑपरेशन को बेहद गोपनीय ढंग से चला रही है. विशेष टीमों को फुलवारी शरीफ, पटना सिटी और आसपास के इलाकों में लगाया गया है. पुलिस को यकीन है कि जल्द ही मास्टरमाइंड तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल केस से जुड़े हर सुराग पर पैनी नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट
इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड
इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली
इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?
इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना