33.8 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur: भागलपुर निगम के पास पैसा खूब, फिर मिले करोड़ों, शहर अब भी बदहाल

Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम के पास अरबों का फंड होते हुए भी शहर की सूरत नहीं बदल रही है. योजनाएं कागजों में सजी हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिख रहा है.

Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम के पास जहां एक ओर अरबों रुपये की राशि खजाने में पड़ी है, वहीं शहर की तस्वीर जस की तस बनी हुई है. ताजा जानकारी के मुताबिक निगम को 10 जुलाई 2025 को 31 करोड़ 77 लाख 86 हजार रुपये की एक और राशि स्वीकृत हुई है. इससे पहले फरवरी और जनवरी में भी 38 करोड़ से अधिक की राशि सरकार द्वारा जारी की गई थी. बावजूद इसके ज़मीनी स्तर पर नागरिक सुविधाओं से जुड़ी कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है.

बजट है, मगर काम नहीं

नगर निगम के पास 200 करोड़ से अधिक की राशि पहले से मौजूद है. फिर भी सड़कों, नालों और मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स जैसी योजनाएं टेंडर और कागजी प्रक्रिया में उलझी हैं. जिन सड़कों और नालों का स्वामित्व निगम के पास है, उनका निर्माण बुडको जैसी बाहरी एजेंसी से कराया जा रहा है. इससे कार्य की गति लगातार बाधित हो रही है.

Also Read-दिल्ली-NCR में बारिश ने बिगाड़ी रफ्तार, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Also Read-‘विमान और इंजन में कोई खराबी नहीं’, जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान

डीपीआर और एजेंसी का टोटा

ज्यादातर योजनाओं की डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तक तैयार नहीं है. न ही कंसल्टेंट एजेंसियों की बहाली हो पाई है. कई योजनाओं में प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद धरातल पर शून्य परिणाम नजर आ रहा है. पार्क निर्माण, मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स और प्याऊ जैसी योजनाएं अभी तक सिर्फ घोषणाओं तक सीमित हैं.

निगम खुद का भवन भी नहीं बना सका

नगर निगम के अपने कार्यालय भवन के निर्माण के लिए भी करीब 30 करोड़ की राशि आवंटित है, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद डीपीआर तक नहीं बन पाया. बार-बार कहा जा रहा है कि कंसल्टेंट एजेंसी की बहाली की प्रक्रिया चल रही है.

मेयर ने माना सिस्टम फेल

मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने माना कि निगम की स्वामित्व वाली सड़कों और नालों का निर्माण बुडको से कराना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मामला आगामी बैठक में उठाया जायेगा और मुख्यालय को पत्र भेजकर स्थिति सुधारने की मांग की जायेगी.

इसे भी पढ़ें-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

इसे भी पढ़ें-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
34.2 ° C
34.2 °
34.2 °
50 %
4.2kmh
80 %
Sun
34 °
Mon
36 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -