Bhagalpur News: तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को वाहन चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की कार और बाइक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों में लखीसराय के पुरानी बाजार, छोटी दरगाह निवासी मो. शहजाद और बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी सुमीत कुमार शामिल हैं. तीसरा आरोपी प्रिंस, जो नवगछिया का रहने वाला है, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
फर्जी नंबर प्लेट से चल रही थी चोरी की कार
पुलिस ने बताया कि आरोपी शहर के रिलायंस ज्वैलरी के पास संदिग्ध स्थिति में पकड़े गए. कार और बाइक दोनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. मशीन से जांच करने पर पता चला कि कार का असली रजिस्ट्रेशन बिहपुर निवासी सत्यम के नाम पर है, जबकि बाइक की नंबर प्लेट कटिहार निवासी प्रसेनजीत के नाम रजिस्टर्ड मिली.
Also Read-दिल्ली-NCR में बारिश ने बिगाड़ी रफ्तार, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Also Read-‘विमान और इंजन में कोई खराबी नहीं’, जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने उनके खिलाफ चोरी की वाहन रखने और फर्जी नंबर प्लेट लगाने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
इसे भी पढ़ें-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!