26.3 C
Delhi
Thursday, July 31, 2025
- Advertisment -

Breaking News: ट्रंप की मौजूदगी में नो-फ्लाई जोनन टूटा, अलर्ट मोड पर अमेरिकी एयरफोर्स

Donald Trump Security Lapse Video: न्यू जर्सी में डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी के दौरान नो-फ्लाई ज़ोन में एक संदिग्ध विमान घुस आया, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. NORAD ने तुरंत F-16 फाइटर जेट भेजकर हालात पर काबू पाया.

Donald Trump Security Lapse Video: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शनिवार को ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित बेडमिंस्टर गोल्फ क्लब के ऊपर एक निजी विमान ने नो-फ्लाई ज़ोन का उल्लंघन कर लिया, जिससे वायु सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. ट्रंप घटना के वक्त क्लब परिसर में ही मौजूद थे. हालांकि, समय रहते नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने F-16 फाइटर जेट को रवाना किया, जिसने ‘हेडबट’ तकनीक से उस विमान को इंटरसेप्ट कर सुरक्षित दिशा में मोड़ दिया.

नो-फ्लाई ज़ोन में घुसा विमान, तुरंत भेजा गया F-16 जेट

Also Read-ब्राजील में गूंजा ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’, भावुक हुए पीएम मोदी, ताली बजाकर दिया सम्मान

NORAD ने बताया कि ट्रंप की मौजूदगी के कारण बेडमिंस्टर क्षेत्र को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र घोषित किया गया था. इसके बावजूद एक नागरिक विमान वहां घुस आया. इस पर NORAD ने त्वरित कार्रवाई करते हुए F-16 जेट को अलर्ट किया. हेडबट तकनीक के तहत फाइटर जेट, नागरिक विमान के ठीक सामने उड़ान भरकर उसे चेतावनी देता है. विमान को किसी दुर्घटना के बिना रोक लिया गया और घटना में ट्रंप की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा.

एक दिन में पांचवीं घटना, NORAD कमांडर ने जताई चिंता

NORAD के कमांडर जनरल ग्रेगरी गिलॉट ने इन बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि सभी पायलटों को TFR (Temporary Flight Restriction) और NOTAMs (Notice to Airmen) जैसे दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि शनिवार को यह ऐसी पांचवीं घटना थी, जो अमेरिकी हवाई सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.

छुट्टियों और ट्रैफिक बढ़ने से पनप रही हैं घटनाएं

जनवरी 2025 से अब तक नो-फ्लाई ज़ोन उल्लंघन की कई घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं. गर्मियों की छुट्टियों और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निजी विमानों की आवाजाही बढ़ने से यह समस्या और गंभीर हो गई है. इससे पहले मार्च में ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो निवास के ऊपर भी ऐसा ही उल्लंघन हुआ था, जिसमें चेतावनी के लिए फ्लेयर तक छोड़ने पड़े थे.

NORAD ने सभी पायलटों से अपील की है कि उड़ान से पहले तय हवाई दिशा-निर्देशों को गंभीरता से पढ़ें और किसी भी प्रकार के उल्लंघन से बचें, ताकि राष्ट्राध्यक्षों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

इसे भी पढ़ें-

कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी

’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
28.2 ° C
28.2 °
28.2 °
78 %
4.1kmh
1 %
Thu
37 °
Fri
35 °
Sat
32 °
Sun
28 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close