34.1 C
Delhi
Thursday, July 17, 2025
- Advertisment -

Bihar Election 2025: भागलपुर में DM-SP की हाईलेवल मीटिंग, जानें क्या हुए फैसले

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भागलपुर में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. डीएम और एसएसपी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और मतदाता सूची जैसे अहम बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. बूथ मैपिंग से लेकर हेलिपैड तक की व्यापक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भागलपुर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुए हाई लेवल समीक्षा बैठक में सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स, कानून व्यवस्था और मतदाता सूची तक की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई. बैठक में एसएसपी हृदय कांत, नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमारी समेत सभी अहम पदाधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने सभी चुनाव से जुड़े कार्यों की शुरुआत का निर्देश दिया. डाटा अपडेटिंग से लेकर डिस्पैच सेंटर, शस्त्र सत्यापन, शराब विनष्टीकरण और बूथ मैपिंग तक की विस्तृत योजना बनाई गई है.

हर मोर्चे पर सख्त तैयारी, अपराधियों पर निगरानी

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी तुरंत प्रारंभ कर दी जाए. चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, एक्स-सर्विसमैन के डाटा का अद्यतन कार्य शीघ्र पूरा किया जाए. कहलगांव, नवगछिया, नाथनगर, जगदीशपुर और सुल्तानगंज के लिए डिस्पैच सेंटर चिन्हित किए गए हैं. साथ ही डीटीओ को वाहनों की सूची तैयार करने और पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती को ध्यान में रखते हुए वाहन संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश

लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा में कहा गया कि सभी एसडीओ और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें. चेक पोस्ट और मोबाइल चेक पोस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. एसआईटी का गठन कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. लंबित वारंट और आदर्श आचार संहिता के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी. कुख्यात अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई सुनिश्चित होगी.

मतदाता सूची, बीएलओ, स्वीप प्लान पर भी फोकस

डीएम ने निर्देश दिया कि 18-19 वर्ष के सभी योग्य मतदाताओं को सूची में जोड़ा जाए और मृतकों के नाम हटाए जाएं. संभावित प्रत्याशियों के नाम हटने से रोका जाए. बीएलओ की कोई भी पोस्ट खाली न रहे. बीएलओ एप पर 100% डेटा अपलोडिंग की जाए. सभी चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को पहचान पत्र दिए जाएं. स्वीप प्लान विधानसभा स्तर पर तैयार किया जाए.

संवेदनशील बूथ की मैपिंग, हेलिपैड और विस्फोटक खोजी दल की तैनाती

बैठक में कहा गया कि क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथ की मैपिंग पिछले 10 वर्षों की घटनाओं के आधार पर की जाए. विधानसभा वार मोटरसाइकिल गश्ती और हेलिपैड की तैयारी हो. बारूदी सुरंग और विस्फोटक खोजी टीम को प्रशिक्षित किया जाए. शराब का विनष्टीकरण भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

समन्वय और सतर्कता पर दिया गया विशेष जोर

एसएसपी ने कहा कि किसी भी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से पहले जमीनी स्थिति की जांच जरूरी है. यह टीमवर्क है, सभी स्तर पर समन्वय जरूरी है. नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमारी ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के बीच तालमेल को जरूरी बताया. चुनाव के दौरान किसी भी स्थान पर अनियंत्रित भीड़ न जुटने देने के निर्देश दिए गए.

Also Read- 

BSNL ने इस शहर में किया 5G लॉन्च, इंटरनेट की रफ्तार देख दंग हुए यूज़र, Jio-Airtel की उड़ गई नींद

भागलपुर में अतिक्रमण रोकेगा मंदिर की दीवार, शुरू होगी सरकारी पैसों से घेराबंदी

सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
34.2 ° C
34.2 °
34.2 °
49 %
2.8kmh
90 %
Thu
36 °
Fri
39 °
Sat
40 °
Sun
35 °
Mon
38 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close