28.2 C
Delhi
Saturday, July 26, 2025
- Advertisment -

बकरीद पर सरप्राइज विजिट; खान सर के कोचिंग पहुंचे बिहार के राज्यपाल, क्लास देखकर हुए प्रभावित

Bihar News: राज्यपाल ने खान सर के यूट्यूब वीडियो की भी चर्चा की और कहा कि ऐसे शिक्षक सिर्फ पढ़ाते नहीं, बल्कि समाज को बेहतर बनाते हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे फीस नहीं दे सकते, उनके लिए भी खान सर की सेवा काबिल-ए-तारीफ है.

Bihar News: बकरीद के खास मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सबको चौंकाते हुए पटना स्थित खान सर के कोचिंग सेंटर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ क्लासरूम देखा बल्कि छात्रों से संवाद भी किया. कोचिंग में दिव्यांग छात्रों के लिए बनाई गई खास व्यवस्था से वे बेहद प्रभावित दिखे. राज्यपाल ने खान सर के यूट्यूब वीडियो की भी चर्चा की और कहा कि ऐसे शिक्षक सिर्फ पढ़ाते नहीं, बल्कि समाज को बेहतर बनाते हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे फीस नहीं दे सकते, उनके लिए भी खान सर की सेवा काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने वादा किया कि आगे कभी क्लास लेने खुद भी आएंगे. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

राज्यपाल ने क्या कहा?
राज्यपाल ने कहा कि त्योहार हमारे बीच आपसी रिश्तों को मजबूत करते हैं. उन्होंने बताया कि वे पहले यूट्यूब पर खान सर को देख चुके हैं और उनकी सादगी व समर्पण से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि जो छात्र फीस नहीं दे सकते, उनके लिए भी खान सर की सोच और मदद काबिले तारीफ है.

राज्यपाल ने एक ऐसे छात्र का उदाहरण भी दिया, जो पहले 600 रुपये की मजदूरी करता था और आज दो स्टार लगाकर मिला. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के लिए खान सर प्रेरणा हैं और उनकी मदद से उनमें संवेदनशीलता पैदा होती है, जो समाज के लिए जरूरी है.

खास क्या दिखा क्लासरूम में?
खान सर ने बताया कि क्लासरूम में दिव्यांग छात्रों के लिए अलग से रिजर्व सीटें देख राज्यपाल काफी प्रभावित हुए. उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद यहां क्लास लेने आएंगे. राज्यपाल ने पूरे दौरे के दौरान खान सर के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे शिक्षक समाज में बदलाव लाते हैं.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
28.8 ° C
28.8 °
28.8 °
77 %
9.2kmh
97 %
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
34 °
Tue
31 °
Wed
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close