20.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: जर्दालू और बंबइया आम से गुलजार भागलपुर का बाजार, लीची भी खूब बिक रही

Bihar News: इस साल आम की बंपर फसल के कारण कीमतें पिछले साल के मुकाबले आधी हो गई हैं, जिससे बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है.

Bihar News: भागलपुर का आम बाजार इन दिनों जर्दालू और बंबइया आमों से गुलजार है. इस साल आम की बंपर फसल के कारण कीमतें पिछले साल के मुकाबले आधी हो गई हैं, जिससे बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. रोजाना 15 लाख रुपये से अधिक का कारोबार हो रहा है. बाजार में स्थानीय लीची की आवक भी बढ़ गई है और मिठास आने से इसकी बिक्री भी तेज हो गई है.

आम और लीची की बंपर आवक, कीमतें कम

भागलपुर परिक्षेत्र में इस बार आम की फसल अच्छी होने से बाजार में रोजाना 500 से 600 क्विंटल आम की सप्लाई हो रही है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना है. सैंडिस कंपाउंड, इनारा चौक, सैंडिस कंपाउंड, लाल बाग मुख्य मार्ग और घंटाघर जैसे प्रमुख स्थानों पर आम और लीची की भरमार है.

जर्दालू आम और नवगछिया की मनराजी लीची समय पर बाजार में पहुंच गए हैं, जिससे लोगों में खुशी है. सुबह के मुकाबले शाम को ग्राहकों की भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है.

लीची और आम की किस्में

लीची में मिठास आने से उसकी बिक्री बढ़ गई है. अभी नवगछिया, खरीक और बिहपुर क्षेत्र से लीची बाजार में आ रही है. लीची 150 रुपये प्रति सैकड़ा और टूटी हुई लीची 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रही है. लोगों को अब मुजफ्फरपुर की लीची का इंतजार है.

आम की बात करें तो बाजार में अभी बंबइया और जर्दालू आम छाए हुए हैं, जो कुल बिक्री का 70 फीसदी हैं. कजरैली सिमरिया से जर्दालू आम की आवक बढ़ने के बाद इसकी कीमत 100 रुपये से घटकर 45 से 70 रुपये प्रति किलो हो गई है. बंबइया आम भी 80 रुपये से घटकर 40 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. ग्राहकों को अब दुधिया मालदह का इंतजार है, हालांकि बाजार में कुछ मालदह आम आ गए हैं, लेकिन उनका असली स्वाद अभी नहीं मिल पा रहा है. बाजार में बिजू, गुलाबखास और हेमसागर जैसी अन्य किस्में भी उपलब्ध हैं.

विभिन्न किस्म के आम और उनकी कीमत

किस्मकीमत (प्रति किलो)
बंबइया40 से 60 रुपये
गुलाब खास70 से 130 रुपये
जर्दालू45 से 70 रुपये
हेमसागर40 से 50 रुपये
मालदह40 से 55 रुपये
लोकल दशहरी50 से 60 रुपये

आम किसान गुंजेश गुंजन ने बताया कि कोलकाता और अन्य स्थानों पर आम की सप्लाई सीधे बगीचों से हो जाती है. भागलपुर के आढ़त से केवल स्थानीय बाजार और आसपास के क्षेत्रों में ही आम की सप्लाई होती है. मुख्य बाजार और इनारा चौक से रोजाना चार से पांच लाख रुपये का कारोबार आसानी से हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
26 ° C
26 °
26 °
94 %
0kmh
98 %
Thu
31 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें