29.6 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

पाकिस्तान की कायराना गोलीबारी में बिहार का लाल शहीद, इम्तियाज ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दी कुर्बानी

Ceasefire Violations:: गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज वीरगति को प्राप्त हो गए. वे बिहार के छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे.

- Advertisement -

Ceasefire Violations:: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई सीजफायर उल्लंघन की कायराना हरकत में बिहार का एक और सपूत शहीद हो गया. शनिवार देर शाम हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज वीरगति को प्राप्त हो गए. वे बिहार के छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे.

साथियों को बचाते हुए दी कुर्बानी

बीएसएफ द्वारा जारी सूचना के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान ने सीजफायर की घोषणा के तीन घंटे बाद ही शाम में सीमा पार से गोलीबारी शुरू कर दी थी. मोहम्मद इम्तियाज जम्मू से सटी सीमा पर बीएसएफ आउटपोस्ट पर तैनात थे. उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने साथियों को बचाते हुए खुद अपने प्राणों की आहुति दे दी. बीएसएफ के महानिदेशक (DG) और अन्य सभी अधिकारियों ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

आज गांव पहुंच सकता है पार्थिव शरीर

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिवार के सदस्य जम्मू के लिए रवाना हो चुके हैं. रविवार सुबह जम्मू में बीएसएफ के फ्रंटियर हेडक्वार्टर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा. उम्मीद है कि बीएसएफ की ओर से उनका पार्थिव शरीर रविवार शाम तक उनके पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचेगा.

मिलनसार स्वभाव के धनी थे इम्तियाज, बेटा इंजीनियर है

नारायणपुर के ग्रामीणों के अनुसार मोहम्मद इम्तियाज बेहद नेक दिल और मिलनसार व्यक्ति थे. करीब एक महीने पहले ईद के मौके पर वे घर आए थे. गांव में वे सुबह-सुबह मॉर्निग वॉक करते थे और सभी ग्रामीणों से घुलमिल कर मिलते-जुलते थे. उनका एक पुत्र मोहम्मद इमरान बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कर पटना पीएमसीएच में कार्यरत है. पिता के शहीद होने की खबर मिलते ही पुत्र इमरान भी जम्मू के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें-

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
overcast clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
63 %
2.9kmh
100 %
Wed
31 °
Thu
37 °
Fri
30 °
Sat
33 °
Sun
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें