31.2 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: बौंसी रेल पुल आरओबी के लिए जमीन अधिग्रहण से पहले होगा सामाजिक मूल्यांकन

Bhagalpur News: गोराडीह मार्ग स्थित बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर प्रस्तावित सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है. आरओबी के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया मापी से पहले सामाजिक मूल्यांकन के साथ शुरू होगी. भूअर्जन विभाग ने इसके लिए सूचीबद्ध पांच एजेंसियों में से किसी एक का चयन करने की तैयारी कर ली है और निविदा के माध्यम से एजेंसी का चयन किया जाएगा.

भूअर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार के अनुसार, एजेंसी चयन के लिए निविदा आमंत्रण सूचना प्रकाशित करने हेतु फाइल तैयार कर ली गई है और इसे सप्ताह भर के अंदर पीआरडी को भेज दिया जाएगा. सबसे कम बोली लगाने वाली एजेंसी को सामाजिक मूल्यांकन का कार्य सौंपा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सामाजिक मूल्यांकन पूरा होने के बाद जमीन की मापी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और इसकी रिपोर्ट के आधार पर जमीन अधिग्रहण की अगली प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

आरओबी निर्माण के लिए तीन एजेंसियों ने भरा टेंडर

बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर आरओबी के निर्माण के लिए तीन एजेंसियों ने अपनी निविदाएं दाखिल की हैं. इनमें झारखंड की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित आद्याराज डेवलपर्स और बेगूसराय की हरि कंस्ट्रैक्शन एंड एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. वर्तमान में टेक्निकल बिड का मूल्यांकन किया जा रहा है और जल्द ही सफल एजेंसियों की फाइनेंसियल बिड खोलकर किसी एक एजेंसी का चयन किया जाएगा. चयनित एजेंसी को आरओबी निर्माण का वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा और उन्हें 30 महीने के भीतर आरओबी का निर्माण कार्य पूरा करना होगा.

आरओबी निर्माण पर 81.17 करोड़ रुपये होंगे खर्च

गोराडीह मार्ग पर बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर ऊपरी सड़क पुल के निर्माण पर लगभग 81.17 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस राशि में पहुंच पथ का निर्माण भी शामिल है. वहीं, जमीन अधिग्रहण के लिए अलग से राशि खर्च की जाएगी। इस आरओबी के बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
56 %
2kmh
88 %
Sun
33 °
Mon
35 °
Tue
36 °
Wed
34 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -