26.4 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

Watch Video: ‘दिवाली के फुस्स पटाखे’ निकले पाकिस्तानी मिसाइल, भारतीय सुरक्षा चक्र ने किया नेस्तनाबूद, 50+ड्रोन भी ढेर!

Watch Video: पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर भारत को भारी नुकसान पहुंचाने का मंसूबा बनाया था लेकिन, भारतीय सशस्त्र सेनाओं की सतर्कता और फौलादी तैयारी ने पाकिस्तान के इन नापाक इरादों को धूल में मिला दिया, और एक ऐसा सबक सिखाया जिसे वह लंबे समय तक याद रखेगा.

Watch Video: गुरुवार की रात, पाकिस्तान ने भारतीय रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए एक बड़ा हमला करने की कोशिश की. रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए, पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर भारत को भारी नुकसान पहुंचाने का मंसूबा बनाया था लेकिन, भारतीय सशस्त्र सेनाओं की सतर्कता और फौलादी तैयारी ने पाकिस्तान के इन नापाक इरादों को धूल में मिला दिया, और एक ऐसा सबक सिखाया जिसे वह लंबे समय तक याद रखेगा.

पाकिस्तानी हमला; 8 मिसाइलें, 50+ ड्रोन और लड़ाकू जेट, हवा में ही नष्ट

पाकिस्तान ने भारत पर 8 मिसाइलों से हमला किया, लेकिन ये मिसाइलें भारतीय सुरक्षा कवच के सामने ‘दिवाली के पटाखों’ की तरह फुस्स साबित हुईं. भारतीय रक्षा प्रणाली ने इन सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जैसे कोई तिनका उड़ जाए. इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (आईबी) पर उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट जैसे क्षेत्रों में 50 से अधिक ड्रोन के माध्यम से भी घुसपैठ और हमले का प्रयास किया.

भारत की जवाबी कार्रवाई: मिसाइलें, ड्रोन और जेट्स सभी नष्ट

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस दुस्साहस का तुरंत और प्रभावी जवाब दिया. न केवल सभी आठ मिसाइलों और 50 से अधिक ड्रोनों को मार गिराया गया, बल्कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को भी ध्वस्त कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें JF-17 और F-16 जैसे लड़ाकू विमान शामिल थे. बताया जा रहा है कि JF-17 जेट का इस्तेमाल ही भारत पर मिसाइलें दागने के लिए किया गया था. इस प्रकार, मिसाइल दागने वाले विमान को भी उसके अंजाम तक पहुंचा दिया गया.

इसे भी पढ़ें-

मिसाइलों के अवशेष पंजाब में मिले, चीनी तकनीक पर उठे सवाल

शुक्रवार सुबह, पाकिस्तानी मिसाइलों के विफल हमले के पुख्ता सबूत भी मिले।. पंजाब के होशियारपुर और बठिंडा जिलों में इन मिसाइलों के अवशेष बरामद किए गए हैं. इन अवशेषों के वीडियो भी सामने आए हैं, जो पाकिस्तानी दावों की पोल खोलते हैं. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा दागी गई ये मिसाइलें लंबी दूरी की थीं और इन्हें चीन से खरीदा गया था. इस घटना ने चीनी रक्षा तकनीक की प्रभावशीलता पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है.

अभेद्य भारतीय रक्षा प्रणाली: L-70 और शिल्का का कमाल

पाकिस्तानी हमले को नाकाम करने में भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. L-70 गन, जू-23 मिमी (Zu-23mm), शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-यूएएस (Unmanned Aircraft System) उपकरणों का व्यापक और सफल उपयोग किया गया. यह भारतीय सेना की हवाई खतरों से निपटने की मजबूत क्षमता और तकनीकी दक्षता को दर्शाता है.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.5 ° C
33.5 °
33.5 °
54 %
3.6kmh
100 %
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
39 °
Tue
41 °
Wed
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close