31.4 C
Delhi
Thursday, September 4, 2025
- Advertisment -

‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार खत्म! IPL 2025 के फाइनल से पहले दिखेगी राजू, श्याम और बाबूराव की झलक

Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी' फ्रैंचाइज अपनी बेहतरीन कॉमेडी और राजू, श्याम और बाबूराव की लाजवाब केमिस्ट्री के लिए जानी जाती है. साल 2000 में रिलीज हुई पहली फिल्म 'हेरा फेरी' और 2006 में आई इसकी अगली कड़ी 'फिर हेरा फेरी' ने दर्शकों को खूब हंसाया और भारतीय सिनेमा में एक खास जगह बनाई.

- Advertisement -

Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’, जो अपनी घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, जल्द ही अपना टीजर रिलीज करने वाली है. इस लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइज की तीसरी किस्त में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की आइकॉनिक तिकड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

धमाकेदार अंदाज में रिलीज

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग आखिरकार शुरू हो चुकी है और फिल्म का टीजर भी शूट कर लिया गया है. सुनील शेट्टी ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म का टीजर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल से पहले धमाकेदार अंदाज में रिलीज किया जाएगा. उन्होंने कहा, “हमने कॉमेडी फिल्म की अभी शूटिंग शुरू की है और टीजर शूट कर लिया है. मुझे लगता है कि इसे आईपीएल के आसपास रिलीज किए जाने की उम्मीद है.”

गौरतलब है कि ‘हेरा फेरी’ फ्रैंचाइज अपनी बेहतरीन कॉमेडी और राजू, श्याम और बाबूराव की लाजवाब केमिस्ट्री के लिए जानी जाती है. साल 2000 में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘हेरा फेरी’ और 2006 में आई इसकी अगली कड़ी ‘फिर हेरा फेरी’ ने दर्शकों को खूब हंसाया और भारतीय सिनेमा में एक खास जगह बनाई.

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हम तीनों साथ होते हैं, तो यह मस्ती से भरपूर होता

सुनील शेट्टी ने अक्षय और परेश के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “जब हम तीनों साथ होते हैं, तो यह मस्ती से भरपूर होता है. ईमानदारी से कहूं तो हमें साथ शूट करने में काफी मजा आता है.” उन्होंने यह भी बताया कि पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को बेहतरीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने दो दशक पहले किया था.

इसे भी पढ़ें-

वापसी ने दर्शकों की बढ़ा दी उम्मीद

इस बार फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जिनकी वापसी ने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है. प्रियदर्शन ने भी माना है कि इस फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म बनाना आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी वादा किया है कि दर्शकों को इस बार 10 गुना ज्यादा मजा आने वाला है.

ऐसे में, ‘हेरा फेरी 3’ के टीजर का IPL फाइनल से पहले आना निश्चित रूप से दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा देगा. फैंस एक बार फिर राजू, श्याम और बाबूराव के धमाल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
55 %
5.5kmh
93 %
Thu
33 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें