25.9 C
Delhi
Tuesday, July 15, 2025
- Advertisment -

Bihar Crime: बिहार में शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए लाठी-डंडे लेकर थाने पर पहुंचे लोग, पुलिस पर हमला

Bihar Crime: बिहार के कटिहार में रायपुर गांव के शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह-सुबह लाठी-डंडे से लैस होकर थाने पर हमला बोल दिया. यह पूरा मामला जिले के डंडखोरा की है. पुलिस थाना रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस की ओर से खुद की रक्षा के लिए करीब 6 राउंड हवाई फायरिंग की गई.

Attack On Police: बिहार के कटिहार से एब बड़ी खबर सामने आयी है, जहां पुलिस पर हमला हुआ है. रायपुर गांव में शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह-सुबह लाठी-डंडे से लैस होकर थाने पर हमला बोल दिया. यह पूरा मामला जिले के डंडखोरा की है. बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर इकट्ठा हुए और जमकर बवाल मचाया. उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. आक्रोशित लोगों ने बैरक में घुसकर पुलिसकर्मियों के सामान को क्षति पहुंचाया और जमकर उत्पात मचाया.  

क्यों लोग हुए आक्रोशित?

डंडखोरा थाने की पुलिस ने रायपुर गांव के एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसकी सूचना गांव वालों को मिली. सूचना मिलते ही सभी गांव वाले बेहद आक्रोशित हो गए. लाठी-डंडे लेकर 100 से भी ज्यादा संख्या में पहुंचे लोगों ने थाने पर शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए हमला बोल दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. आक्रोशित लोगों ने बैरक में घुसकर पुलिसकर्मियों के सामान को क्षति पहुंचाया और जमकर उत्पात मचाया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस थाना रणक्षेत्र में तब्दील, 6 राउंड हवाई फायरिंग

खबर की माने तो, थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. देखते ही देखते पुलिस थाना रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि, पुलिस की ओर से खुद की रक्षा के लिए करीब 6 राउंड हवाई फायरिंग की गई. वहीं, ग्रामीणों की ओर से पुलिस पर यह आरोप लगाया गया है कि, पुलिस बिना किसी वजह के परेशान कर रही है.

इसे भी पढ़ें

हालांकि, अभी तक पुलिस फायरिंग, लाठी चार्ज एवं हिरासत में लिये गये लोगों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, घटना के बाद कई थाने की पुलिस ने डंडखोरा थाना पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
28.9 ° C
28.9 °
28.9 °
70 %
5.3kmh
100 %
Tue
32 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
38 °
Sat
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close