29.1 C
Delhi
Tuesday, August 19, 2025
- Advertisment -

Bihar News: बिहार में एक शिक्षक अचानक हो गए हिंसक, स्कूल में मचा हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के भागलपुर में दोगच्छी स्थित मध्य विद्यालय के एक शिक्षक के मानसिक अस्वस्थ होने के कारण हंगामा मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर शिक्षक को गिरफ्तार किया.

BPSC Teacher: बिहार के भागलपुर जिले में एक शिक्षक अचानक हिंसक हो गए और छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन पर हमला बोल दिया. यह वारदात दोगच्छी स्थित मध्य विद्यालय की है, जहां एक शिक्षक के मानसिक अस्वस्थ होने के कारण हंगामा मच गया. दिव्यांग शिक्षक सवेंद्र कुमार, जो TRE 1 के तहत विद्यालय में कार्यरत थे. अचानक हिंसक हो गए. घटना उस समय घटी जब अभिभावक और जिला परिषद सदस्य धनंजय मंडल शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे और शिक्षक सवेंद्र कुमार ने बेकाबू होकर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिया. शिक्षक के उग्र होने पर स्कूल हंगामा मच गया. यह वारदात देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्कूल के प्रिंसिपल पर तान दी लाठी

जानकारी के अनुसार, शिक्षक सवेंद्र कुमार ने बुधवार को कुछ बच्चों के साथ मारपीट की थी, जिसमें एक बच्चे को चोटें आई थीं. इस घटना की शिकायत लेकर शुक्रवार को अभिभावक और जिला परिषद सदस्य स्कूल पहुंचे. इस पर शिक्षक सवेंद्र कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और उन्होंने न केवल अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों पर ईंट-पत्थर फेंके, बल्कि गाली-गलौज भी की. इसके बाद, उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल पर लाठी तान दी.

स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने शिक्षक को काबू में किया और उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद शिक्षक और अधिक उग्र हो गए और गालियां देते हुए स्कूल के गेट पर चढ़ने की कोशिश की. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलाया गया. इससे पहले स्कूल के अंदर घुसने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें

पुलिस ने मामले का कराया शांत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक सवेंद्र कुमार के हाथ-पैर खोले और उन्हें स्कूल के अंदर ले जाया गया. स्कूल के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया ताकि बाहर से कोई ग्रामीण अंदर न आ सके. शिक्षक को जब प्रिंसिपल को देखा, तो उनका गुस्सा और बढ़ गया. वह गेट के ऊपर से प्रिंसिपल को धमकाने लगे. शिक्षक को नाथनगर थाना ले आया और स्थिति को नियंत्रित किया.

शिकायत पर कक्षा 3 तक ही पढ़ाने की थी अनुमति

शिक्षक सवेंद्र कुमार का चयन नवंबर 2023 में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए हुआ था, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद वे बच्चों से दुर्व्यवहार करने लगे थे.इस वजह से उन्हें केवल कक्षा 3 तक ही पढ़ाने की अनुमति दी गई थी.

प्रिंसिपल अरुण कुमार के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सवेंद्र कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वे बच्चों, जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करते थे.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
69 %
5kmh
56 %
Mon
29 °
Tue
35 °
Wed
34 °
Thu
35 °
Fri
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close