27.8 C
Delhi
Monday, August 25, 2025
- Advertisment -

CBI Raid: दुर्गेश पाठक के घर CBI की रेड, भड़के AAP नेता, लगाए ये आरोप

CBI Raid: आम आदमी पार्टी के नेता और गुजरात प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर CBI ने छापेमारी की है. बताया जाता है कि यह छापेमारी विदेशी चंदा मामले में की है. सूत्रों के अनुसार, 2014 से 2022 के बीच AAP को कई देशों से लगभग 7 करोड़ रुपये चंदे के रूप में प्राप्त हुए थे.

CBI Raid :  दुर्गेश पाठक को गुजरात का सहप्रभारी नियुक्त किए जाने के कुछ दिन बाद ही गुरुवार(17 अप्रैल 2025) की सुबह सीबीआई(CBI Raid) ने उनके घर पर छापेमारी की. आम आदमी पार्टी द्वारा इस घटना को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया जा रहा है. यानी, छापेमारी को लेकर आप नेता भड़ उठे हैं और केंद्र पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. गुजरात आप के सोशल मीडिया हैंडल पर रिएक्शन आया. एक्स पर पार्टी ने लिखा–आम आदमी पार्टी ने अपने मिशन 2027 के तहत गुजरात में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके बाद तुरंत ही ‘आप’ गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई पहुंची. आम आदमी पार्टी के नेता भगत सिंह के अनुयायी हैं. हम बीजेपी की तानाशाही के आगे झुके बिना मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे.

कौन हैं दुर्गेश पाठक?

साल 2022 में राजिंदर नगर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले पाठक को 2025 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी उमंग बजाज से हार का सामना करना पड़ा था. पाठक, 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान गोवा के प्रभारी भी थे. दुर्गेश पाठक गुजरात में आप के सह-प्रभारी हैं.

गुजरात में ‘आप’ की पकड़ मजबूत, बोले संजय सिंह

इसे भी पढ़ें

SC ने सरकार को दिया सात दिन का समय, नई नियुक्तियों पर रोक, अब 5 मई को होगी सुनवाई

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने  मीडिया से बात करते हुए कहा कि “आप’ को खत्म करने की बीजेपी की कोशिशें एक बार फिर शुरू हो गई हैं. सिंह ने कहा ‘‘उन्होंने हमारे नेता को जेल में डाल दिया, हमारे शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार कर लिया और अब हमारे पीएसी (संसदीय कार्य समिति) सदस्य और गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई(CBI Raid) ने छापा मारा है.

इसका एकमात्र कारण यह है कि गुजरात में ‘आप’ की पकड़ मजबूत हो रही है.” पार्टी ने वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक के आवास पर सीबीआई की छापेमारी(CBI Raid) की निंदा करते हुए इसे ‘राजनीति से प्रेरित’ कदम बताया, जिसका उद्देश्य 2027 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को पटरी से उतारना है.

क्यों पहुंची दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई?

संजय सिंह ने दावा किया कि जैसे ही पाठक ने पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए गुजरात में बैठकें शुरू कीं, भाजपा ने उनके पीछे केंद्रीय एजेंसी लगा दी. ‘आप’ के आरोपों पर बीजेपी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई विदेशी अंशदान मानदंडों के कथित उल्लंघन के सिलसिले में पाठक के परिसरों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि एजेंसी ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के कथित उल्लंघन के लिए पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
83 %
3.3kmh
78 %
Sun
27 °
Mon
33 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Thu
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close