24.1 C
Delhi
Wednesday, September 3, 2025
- Advertisment -

Bihar Politics: बीजेपी ने RJD के तीन विधायकों को बताया ‘वांटेड’, जारी किया पोस्टर

Bihar Politics: बिहार में बीजेपी ने राजद के तीन विधायकों को लेकर तीखा हमला बोला है. वांटेड’ पोस्टर जारी कर RJD के तीन विधायकों को फरार बताया है. बीजेपी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा, भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है? फैसला आपका है, सोचिएगा ज़रूर.”

- Advertisement -

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है. जुबानी जंग न सिर्फ तेज हुई है, बल्कि पोस्टर वॉर तक पहुंच गई है. बीजेपी ने राजद के तीन विधायकों को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्हें फरार बताकर तस्वीरों के साथ वांटेड पोस्टर तक जारी कर दिया है. यही नहीं, फरार विधायकों को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़ा किया है. कहा है, क्या ऐसे नेताओं को सत्ता सौंपना चाहिए?

बीजेपी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से ‘वांटेड पोस्टर’ शेयर करते हुए RJD के तीन विधायकों रीतलाल यादव, शंभू नाथ यादव और मनोज यादव को “फरार” बताया है. पोस्टर में लिखा है, “अगर RJD के हाथ आई सत्ता इस बार तो न जाने क्या होगा बिहार का हाल. भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है? फैसला आपका है, सोचिएगा ज़रूर.”

RJD की ओर से इस पोस्टर पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

महागठबंधन का सुपड़ा साफ होना तय’

बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन में जनता पूरी तरह सुरक्षित है. राज्य में अमन चैन बहाल है और बिहार के चारों और विकास की गति तेजी से चल रही है. ऐसे में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होना तय है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जानें, तीनों विधायक को लेकर विवाद की वजह

इसे भी पढ़ें

शंभू नाथ यादव

बक्सर के ब्रह्मपुर से विधायक शंभू नाथ यादव पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है. एक साड़ी वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कथित रूप से महिलाओं को धक्का दिया और साड़ी से मारा, जिससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई थी.

रीतलाल यादव

दानापुर से विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की थी. छापेमारी में नकदी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वॉकी-टॉकी समेत अन्य सामान बरामद किया गया. हालांकि, विधायक अपने घर पर मौजूद नहीं थे. रीतलाल ने पुलिस की कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया.

मनोज कुमार यादव

मोतिहारी के कल्याणपुर से विधायक मनोज यादव पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, और नाजायज भीड़ जमा करने जैसे गंभीर आरोप हैं. उन पर एनएच पर बनाए गए अवैध कट को बंद करने के दौरान प्रशासनिक कार्रवाई में हस्तक्षेप करने का आरोप है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
61 %
5.5kmh
19 %
Wed
35 °
Thu
34 °
Fri
34 °
Sat
35 °
Sun
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें