31.4 C
Delhi
Thursday, September 4, 2025
- Advertisment -

Sikandar Box Office Day 2: ईद पर ‘सिकंदर’ ने कितनी की कमाई? लगाई हाफ सेंचुरी, टॉप 10 में आने से चूके

Sikandar Box Office Day 2: ‘सिकंदर’ साल की सबसे बड़ी ओपनर नहीं बन पाई, चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी सोमवार को कितना कलेक्शन किया है?

Source :Instagram
- Advertisement -

Sikandar Box Office Collection Day 2: सलमान खान की मूवी सिकंदर की कमाई ठीक ठाक चल रही है, लेकिन, जितनी उम्मीद की जा रही थी, उतनी नहीं हो रही. ताबड़तोड़ कलेक्शन की फिल्म से उम्मीद थी, लेकिन कमाल नहीं दिख पाया है. सलमान खान की ‘सिकंदर’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 30 मार्च, संडे को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट देखते हुए लग रहा था कि ये ओपनिंग डे पर गर्दा उड़ा देगी और सॉलिड कमाई करेगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ.

दूसरे दिन कमाई में आई तेजी फिर भी नहीं सकी बड़ा कलेक्शन

मेकर्स को लग रहा था कि ईद की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिलेगा. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी भी आई लेकिन, ये बड़ा कलेक्शन नहीं कर सकी. ‘सिकंदर’ की रिलीज के दूसरे दिन के आंकड़े आ गए हैं. ‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आ रही है. ए आर मुरुगादॉस निर्देशित ये फिल्म काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

  • सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26.00 करोड़ की कमाई की थी.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के दूसरे दिन 29 करोड की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘सिकंदर’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 55 करोड़ रुपये हो गई है.

दूसरे दिन भी टॉप 10 फिल्मों में आने से चूके

सलमान खान की यह फिल्म दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में जगह नहीं बना पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 10 जिन फिल्मों ने दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की उनमें ये फिल्में शामिल हैं.

  1. पठान ने दूसरे दिन भारत में 68 करोड़ कमाए थे
  2. एनिमल ने दूसरे दिन 58.37 करोड़ की कमाई की थी.
  3. टाइगर 3 ने दूसरे दिन 58 करोड़ का कारोबार किया था
  4. पुष्पा 2 की दूसरे दिन की कमाई 56.9 करोड़ थी
  5. केजीएफ 2 की दूसरे दिन की कमाई 46.79 करोड़ रुपये थी.
  6. जवान ने दूसरे दिन 46.23 करोड़ कमाए थे.
  7. गदर 2 की दूसरे दिन की कमाई 43.08 करोड़ रुपये रही थी.
  8. सिंघम अगेन की दूसरे दिन की कमाई 42.5 करोड रुपये थी
  9. बाहुबली 2 ने दूसरे दिन 40.5 करोड़ कमाए थे.
  10. फाइटर की टूसरे दिन की कमाई 39.5 करोड़ रुपये थी.

आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई

यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाई है. बता दें कि फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है ऐसे में ये दो दिन में अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है. हैरानी की बात ये है कि फिल्म को संडे और ईद की छुट्टी पर भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
32.8 ° C
32.8 °
32.8 °
55 %
5.5kmh
93 %
Thu
33 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें