26.1 C
Delhi
Monday, October 27, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

मुख्य सचिव के पास नगद 60 हजार, पति-पत्नी गोल्ड के शौकीन; IAS एस सिद्धार्थ समेत बिहार के अफसरों ने बताई संपत्ति

Bihar News: बिहार राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकांश आला अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन अपनी अर्जित संपत्ति की घोषणा कर दी है. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने संपत्ति की जो घोषणा की है, उसके मुताबिक उनके पास नगद के रूप में करीब 60000 रुपये हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ एक पिस्टल भी रखे हुए हैं.

Bihar News: बिहार के आला अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है. राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकांश अधिकारियों को वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन अपनी संपत्ति जो उन्होंने अर्जित की है, उसकी घोषणा कर दी है. बिहार राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने संपत्ति की जो घोषणा की है, उसके मुताबिक उनके पास नगद के रूप में करीब 60000 रुपये हैं. उन्होंने बैंक और वित्तीय संस्थानों में करीब 37 लाख रुपये जमा किए हैं. उनकी पत्नी बर्फी मीणा के बैंक खातों में करीब 12.93 लाख जमा है.

कैबिनेट सचिवालय व शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ के बचत खाते में 34.79 लाख है. 11 लाख के शेयर व बांड हैं. चार लाख की ज्वेलरी है. एक पिस्टल है. दिल्ली में 25 लाख का फ्लैट, तेलंगना के मेडचल में 65 लाख का मकान है.

पति-पत्नी गोल्ड के शौकीन

बिहार के मुख्य सचिव मीणा को सोने का भी शौक है. उन्होंने बांड्स और शेयर में करीब 40 हजार निवेश किए हैं. उनके पास करीब 70 ग्राम सोने के जेवरात हैं, जबकि पत्नी के पास 450 ग्राम सोने के जेवरात और लगभग 2 किलो चांदी भी है.मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के पास जयपुर में कुछ कृषि योग्य भूमि भी है. जारी संपत्ति के ब्योरा के अनुसार उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है. पत्नी के नाम पर दिल्ली में ढाई लाख और जयपुर में गैर कृषि योग्य 54 लाख की जमीन है.

पत्नी ने दिल्ली में 2 लाख 61 हजार की व्यवसायिक भूमि खरीदी है. मुख्य सचिव के नाम पर जयपुर और दिल्ली में एक अपार्टमेंट है. देनदानी के रूप में मुख्य सचिव ने दिल्ली के केनरा बैंक से 11 लाख का कर्ज लिया है.

इसे भी पढ़ें

IAS एस सिद्धार्थ का दिल्ली और तेलांगना में फ्लैट, खाते में है 34 लाख रुपये

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ एक पिस्टल भी रखे हुए हैं. उनके विभिन्न बैंकों के बचत खाता में 34.79 लाख है. 11 लाख के शेयर और बांड हैं. चार लाख की ज्वेलरी रखे हुए हैं. दिल्ली के द्वारिका में 25 लाख का फ्लैट, तेलंगना के मेडचल जिले में 65 लाख का मकान और तमिलनाडु के निरकुंडरम में 1.35 करोड़ का फ्लैट है. बैंक का 90 लाख के लोन भी इनके ऊपर है. कोई वाहन नहीं है. कृषि और गैर कृषि किसी तरह की भूमि नहीं है.

आरएल चोंगूथू : दो-दो कार, नगद 10 हजार रुपये

राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर तैनात आरएल चोंगूथू के पास करीब 13 वर्ष पुरानी एक कार है. अर्टिगा नाम की यह गाड़ी को उन्होंने 2013 में खरीदी थी. इसके अलावा उनके पास एक मारुति ब्रेजा भी है जो उन्होंने 2018 में खरीदी थी. नगद 10,000 रुपये है, जबकि बैंक बचत खातों में चोंगूथू करीब 20 लाख जमा कर रखे हैं. चोंगूथू के पास शिलांग में नौ हजार वर्गफुट का जमीन का एक टुकड़ा भी है, बाजार में जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. 

रेजिडेंट कमिश्नर कुंदन कुमार: नगद मात्र 20 हजार

रेजिडेंस कमिश्नर के पद पर तैनात कुंदन कुमार के पास नगद मात्र 20 हजार रुपये हैं. इतनी ही राशि उनकी पत्नी के पास भी है. हालांकि, कुंदन कुमार के बचत खाते में 11.44 लाख रुपये जमा है, जबकि पत्नी के खाते में 1.65 लाख रुपये के आसपास हैं. कुंदन कुमार के पास एक हुंडई सैंट्रो कार भी है. उन्होंने म्युचुअल फंड में 47.37 लाख लगाए हैं, जबकि शेयर में कुछ पैसे लगाए हैं.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
31 ° C
31 °
31 °
55 %
2.1kmh
75 %
Mon
30 °
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
25 °
Fri
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें