27.8 C
Delhi
Thursday, September 4, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में 813 नव नियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, नौकरी पक्की

- Advertisement -

Bhagalpur News:भागलपुर शहर के टाउन हॉल में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिले के 813 नव नियुक्त शिक्षकों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इससे अब उनकी नौकरी पक्की हो गयी है.

Bhagalpur News:भागलपुर शहर के टाउन हॉल में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिले के 813 नव नियुक्त शिक्षकों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इससे अब उनकी नौकरी पक्की हो गयी है. जिले के 813 नव नियुक्त शिक्षकों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद डॉ एनके यादव, विधायक शैलेंद्र कुमार, महापौर डॉ वसुंधरा लाल, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया गया.

जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि अब आप शिक्षक बन गए हैं. आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी आ गई है, पहले आप पर जिम्मेवारी नहीं थी. जिम्मेवारी है अच्छी सेवा प्रदान करने की, जिस प्रकार चिकित्सा एक सेवा है, उसी प्रकार शिक्षा भी एक सेवा है. आप लोगों ने परीक्षा की तैयारी की, मेहनत की और चयनित हुए. आज आप नियुक्ति पत्र स्वीकार कर रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इस सेवा में आप हजारों बच्चों की जिंदगी बदल सकते हैं : डीएम

डीएम ने कहा कि अब आपको सरकार के नियमानुसार कार्य करना है. अनुशासन हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, जिस सेवा में आप जा रहे हैं, उस सेवा में अनुशासन का सर्वाधिक महत्व है. और इसमें जरा सी भी चूक होगी तो आप पूरे भावी पीढ़ी को बर्बादी की ओर ले जाएंगे. जिस सेवा में आप जा रहे हैं इस सेवा में आप हजारों बच्चों की जिंदगी बदल सकते हैं.

हमें भी किसी शिक्षक ने ही गढ़ा है और आज भी वे हमारे आदर्श हैंऔर जब वे मिलते हैं हम उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते हैं. जब कभी कोई परेशानी होती है तो मैं सोचता हूँ कि मेरे शिक्षक कैसे अपने को संयमित करते थे. आज भी वे मेरे आदर्श हैं. बच्चे अपने शिक्षक को अपना आदर्श मानते हैं. वे अपने अभिभावक से ज्यादा अपने शिक्षक की बातें मानते हैं.
उन्होंने कहा कि आज अपने कार्य में मैं जो भी निर्णय लेता हूं, कहीं ना कहीं उसमें मेरे शिक्षकों की शिक्षा सम्मिलित है. उन्होंने कहा ईश्वर ने शरीर बनाया है लेकिन आप मस्तिष्क बनाते हैं. यानी ईश्वर ने हार्डवेयर बनाया है जिसमें शिक्षक मस्तिष्क रूपी सॉफ्टवेयर डालते हैं. और जितना अच्छा सॉफ्टवेयर होता है उतना अच्छा आपका मोबाइल और कंप्यूटर काम करता है. देश का भविष्य आप पर निर्भर करता है.

इस अवसर पर 813 नवनियुक्त शिक्षकों जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शामिल थे. उनके बीच नियुक्ति पत्र का वितरण विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
29.7 ° C
29.7 °
29.7 °
68 %
5.6kmh
14 %
Wed
30 °
Thu
35 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें