29.5 C
Delhi
Thursday, August 21, 2025
- Advertisment -

Patna News: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, पुलिस ने खदेड़कर पीटा, कई जख्मी, देखिए वीडियो

BPSC 70th Exam: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठी चार्ज का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस का कहना है कि बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर बैठक कर हंगामा कर रहे थे.

BPSC 70th Exam: बीपीएससी परीक्षा को रद्द करवाने की मांग कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज किया है. पुलिस के लाठीचार्ज में कई बीपीएससी अभ्यर्थियों के जख्मी होने की बात कही जा रही है.इसलिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है. इधर, प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग शांति पूर्वक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने बिना किसी सूचना के आकर लाठी चार्ज कर दिया.इधर, राज्यभर में नाराजगी बढ़ रही है. प्रदर्शनकारियों ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए न्याय की मांग की है.

छात्र बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे

बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांगों के समर्थन में पिछले कई दिनों से धरना दे रहे है. बुधवार शाम बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. पुलिस ने पहले इनको रोकने का प्रयास किया. ये जब नहीं माने तो इनपर लाठी चार्ज कर दिया. बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस ने हम लोगों को अपराधी की तरह दौड़ा दौड़ाकर पीटा है.

बीपीएसपी की पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग

BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. पेपर लीक के आरोपों के बाद परीक्षा रद्द करने की मांग जोर पकड़ रही है. अभ्यर्थी कई दिनों से धरने पर बैठे हैं और सरकार से अपनी मांगें मानने की अपील कर रहे हैं.

बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा(BPSC exam) के कथित पेपर लीक के आरोप बिहार में पिछले कई दिनों से सियासी हलचले तेज है. छात्रों के हंगामे के बाद बीपीएससी ने पटना के बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद बीपीएससी एक केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की बात कह रही है. आगामी 4 जनवरी को बीपीएससी इन छात्रों का बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने की जानकारी दी है, हालांकि अभ्यर्थियों का एक गुट पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़ा हुआ है.

बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 8 दिन से पटना के गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठे हैं. बुधवार को ये बड़ी संख्या में बीपीएससी दफ्तर पहुंचकर हंगामा करने लगे. अभ्यर्थियों का हंगामा पर पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए लाठीचार्ज किया. लाठी चार्ज में पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा और उनके ऊपर भी लाठियां बरसाईं. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन चल रहा है. इनके समर्थन में विपक्षी दल भी सड़क पर उतर गए हैं. कांग्रेस, आरजेडी के साथ साथ पप्पू यादव भी इन छात्रों के साथ हैं. पप्पू यादव ने तो इस मुद्दे पर एक जनवरी को बिहार बंद कॉल कर दिया है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
29.4 ° C
29.4 °
29.4 °
70 %
4kmh
59 %
Thu
35 °
Fri
35 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close