स्वच्छता ही सेवा के तहत युवाओं ने लगाई मैराथन दौड़.
Bhagalpur City: पीएम कार्यक्रम को लेकर स्वच्छता ही सेवा के तहत युवाओं ने मैराथन दौड़ लगाई.
Bhagalpur City: पीएम कार्यक्रम को लेकर स्वच्छता ही सेवा के तहत युवाओं ने मैराथन दौड़ लगाई. यह आयोजन तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक किया गया. मेयर डॉ बसुंधरा लाल एवं नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ की. इसमें मेयर डॉ बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त, सभी पार्षद, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, निगम कर्मचरी, डे-एनयूएलएम के सीएमएम, सीआरपी, एसएचजी महिलाएं, जिला खेल एकेडमी के पदाधिकारी, सलोनकी एकेडमी के विद्यार्थी सहित आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
हवाई अड्डा के पास जब मैराथन दौड़ पहुंचा, तो स्वच्छ भागलपुर सुंदर भागलपुर के संदेश का स्लोगन को गुब्बारों के साथ छोड़ा गया.