Categories: क्राइम

भागलपुर में चोरी की सस्ती बाइक खरीदकर फंस गया युवक, चेकिंग में धराया

Published by
By HelloCities24
Share

Bihar News: भागलपुर में चोरी की सस्ती बाइक खरीदना एक युवक के लिए महंगा पड़ गया. सैंडिस कंपाउंड के पास से बाइक की चोरी एक सप्ताह पूर्व में हुई थी. मोजाहिदपुर पुलिस ने युवक को बाइक के साथ पकड़ लिया और फिर न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया है.

Bhagalpur News: भागलपुर में सैंडिस कंपाउंड के पास से एक सप्ताह पूर्व पीरपैंती निवासी युवक की बाइक चाेरी हुई थी. मोजाहिदपुर पुलिस ने न सिर्फ उस बाइक को बरामद कर लिया है. बल्कि] उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने सस्ते में चोरी की बाइक खरीदी थी. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आनंद कुमार नाम का युवक बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित कटघर का रहने वाला है. युवक ने पुलिस को बताया है कि किसी मो बबलू नामक युवक से कम दाम में बाइक खरीदी है. हबीबपुर का रहने वाला है. पुलिस ने इस मामले में मो बबलू की तलाश में छापेमारी भी की, पर वह घर से फरार था. गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

इस तरह बाइक के साथ धराया

मंगलवार देर रात मोजाहिदपुर पुलिस की गश्ती टीम बाल्टी कारखाना चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस रास्ते गुजरने के दौरान वह बाइक भी वहां पहुंची. जो चारी हो गयी थी और युवक ने सस्ते में खरीदी थी. बाइक सामने खड़ी थी और इसके बारे में पुलिस अंजान थी. पुलिस ने बाइक सवार को चेकिंग के दौरान कागजात दिखाने कहा. कागजात नहीं मिलने पर थाना लाकर देर रात तक उससे गहन पूछताछ की गयी. जिसमें उसने स्वीकार कर लिया कि वह बाइक चोरी की की है.

चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री 30 हजार में हुई थी

गिरफ्तार आनंद कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले उनसे पूछताछ की गयी. इसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि उसके पिता कुछ नहीं करते हैं और वह कंप्यूटर क्लास करता है. क्लास करने के लिए आने-जाने के लिए उसे बाइक की काफी जरूरत थी. आर्थिक तंगी की वजह से वह बाइक नहीं खरीद पा रहा था. इस बीच उसे जानकारी मिली कि हबीबपुर निवासी एक युवक काफी कम दाम में चोरी की बाइक बेचता है. उसने मो बबलू से संपर्क किया और एक अपाची बाइक दिखायी. कुछ दिन पूर्व ही सैंडिस कंपाउंड से चोरी करने की बात स्वीकार की. उसने 35 हजार रुपये में बाइक बेचने की बात कही. 30 हजार रुपये में बाइक बेचने को तैयार हो गया. उसने 18 हजार रुपये तुरंत दिया. फिर 12 हजार रुपये एक सप्ताह के भीतर चुकता करने की बात कह कर बाइक लेकर घर आ गया.

हसनगंज में मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी बाइक

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट हसनगंज में अक्षरधाम मंदिर के समीप से भी बाइक चोरी हुई है. किराये पर रहने वाले बेलहर निवासी शैलेंद्र शर्मा के साले की बाइक चोरी कर ली गयी है. चोर उनके किराये के मकान से 5 अगस्त की सुबह बाइक की चोरी की है. मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कराया है. उनका साला धर्मेंद्र कुमार शर्मा चेन्नई में रहता है और उसने अपनी बाइक उनके किराये के मकान में लगायी थी. घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर बाइक चोरी कर ली गयी.

पूजा करने गए और हो गयी बाइक की चोरी

भागलपुर में बाइक चोर कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गया है. जोगसर थाना क्षेत्र के दिगंबर सरकार लेन के रहने वाले अमृत कुमार यादव की भी बाइक चोरी हो गयी है. बीते सोमवार को चोरी कर ली गयी. बाइक की चोरी बूढ़ानाथ मंदिर के बाहर से की गयी. जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस को बताया किवह अपनी बाइक से परिवार को लेकर सोमवारी की पूजा करने बूढ़ानाथ मंदिर गये थे. पूजा करने के बाद जब वह लौटे तो उनकी बाइक पार्किंग स्थल से गायब थी.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज