Arjun Tendulkar Net Worth: क्रिकेट की दुनिया में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम हर कोई जानता है और अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में अर्जुन ने अपनी करीबी दोस्त सानिया चंडोक से सगाई कर अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की है. दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और सगाई में परिवार के सदस्यों के साथ चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए। ऐसे समय में फैन्स के लिए यह जानना दिलचस्प है कि अर्जुन सालभर में कितनी कमाई करते हैं और उनकी आय के स्रोत क्या हैं.
IPL से अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर, कम उम्र से ही क्रिकेट के मैदान पर सक्रिय रहे हैं. वह घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन की कुल संपत्ति करीब 22 करोड़ रुपये है और उनकी आय का सबसे बड़ा जरिया आईपीएल है.
इसे भी पढ़ें-‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम
अर्जुन को पहली बार 2021 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. अगले साल यानी 2022 में उन्हें 30 लाख रुपये में फिर से टीम में शामिल किया गया. अब तक अर्जुन आईपीएल से लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये कमा चुके हैं. घरेलू क्रिकेट—रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20—से वह सालाना करीब 10 लाख रुपये अर्जित करते हैं. उनकी कुल सालाना इनकम लगभग 50 लाख रुपये है, जिसमें 75-80% हिस्सा आईपीएल से और बाकी 20-25% घरेलू क्रिकेट से आता है.
इसे भी पढ़ें-श्रीकांत ने सुझाया धोनी का सही उत्तराधिकारी, चर्चा में ये खिलाड़ी
आलीशान मकान और विदेश में अपार्टमेंट
अर्जुन अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ मुंबई के पॉश इलाके में स्थित एक शानदार बंगले में रहते हैं. 6000 वर्ग फीट में फैले इस घर में कई मंजिलें, दो बेसमेंट और एक सुंदर छत है. हरे-भरे गार्डन से लेकर मॉडर्न लिविंग रूम और लग्जरी डाइनिंग एरिया तक, यह घर पूरी तरह से शाही अंदाज पेश करता है. 2007 में 39 करोड़ रुपये में खरीदे गए इस बंगले की मौजूदा कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है.
सिर्फ मुंबई ही नहीं, सचिन तेंदुलकर के पास लंदन में भी एक लग्जरी अपार्टमेंट है, जो मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पास स्थित है. यह फैमिली का पसंदीदा वेकेशन स्पॉट है, जहां गर्मियों की छुट्टियों में वे समय बिताते हैं. इसके पास ही सचिन की क्रिकेट एकेडमी भी है, जहां अर्जुन को अक्सर अभ्यास करते देखा जाता है.
मुंबई के ऐशो-आराम और लंदन के शांत, ऐतिहासिक क्रिकेट माहौल में रहना अर्जुन के जीवन को खास संतुलन देता है. यही मिश्रण उनके करियर और व्यक्तिगत जीवन दोनों में निखार लाता है.
इसे भी पढ़ें-Sourav Ganguly: गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी