Bhagalpur News : बिहार के सुलतानगंज(भागलपुर) में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले तैयारी पूरी हो गयी है. 22 जुलाई को मेले का उद्घाटन सुनिश्चित किया गया है. उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे. इसके साथ विश्व प्रसिद्ध मेला प्रारंभ हो जायेगा.
Bhagalpur News : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन कार्यक्रम सुलतानगंज स्थित नमामि गंगे घाट (जहाज घाट) पर दिन के 1.45 बजे निर्धारित किया गया है. इसमें मुख्य अतिथि सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, अति विशिष्ट अतिथि में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी व लघु जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डा संतोष कुमार सुमन, उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा सहित बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल रहेंगे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि में भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल एवं बांका के सांसद गिरधारी यादव सहित नगर विधायक अजीत शर्मा, सुलतानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र सहित अन्य विधायक की उपस्थिति रहेगी.
श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी पहुंचेंगे
मेले के उद्घाटन समारोह में श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी पहुंचेंगे. यहां देर शाम उनके कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग की ओर से किया जायेगा.धांधीबेलारीमहाशिविर की सुविधा कावंरियों को मिलेगी.
मोबाइल एप के माध्यम से कर सकेंगे बैधनाथ धाम का दर्शन
कांवरियों को मिलने वाली व्यवस्थाएं भी मुकम्मल करने के दावे किये जा रहे हैं. कांवरियों के लिए शौचालय ,पेयजल व स्नानागार की व्यवस्था की गयी है. इस बार विशेष मोबाइल एपबनाये गए हैं. इस एप पर कांवरिया व श्रद्धालु के लिए मेला में मिलने वाली सरकारी व्यवस्था व ठहरने की सुविधाओं की व्यवस्था की मिलेगी.एप के माध्यम से सुल्तानगंज में लाइव गंगा आरती , बैधनाथ धाम में महादेव के दर्शन ,आपातकाल स्थिति में सम्पर्क करने की सुविधा रहेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.