35.7 C
Delhi
Thursday, May 15, 2025
More
    Homeबिहारभागलपुर सिटीBhagalpur News: संवाद कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की भीड़, 795 ग्राम संगठनों...

    Bhagalpur News: संवाद कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की भीड़, 795 ग्राम संगठनों में महिला संवाद संपन्न


    Bhagalpur News: पिछले तीन-चार दिनों से बढ़ रही गर्मी के बावजूद महिला संवाद कार्यक्रमों में महिलाओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. जिले के अलग-अलग प्रखंडों के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हो रहे इन संवाद कार्यक्रमों में महिलाएं अपने गांव के विकास के नए सपने लेकर पहुंच रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनके सुझावों पर ध्यान देगी, जिससे एक सुंदर और समृद्ध गांव का निर्माण संभव हो सकेगा.

    भागलपुर जिले के प्रखंडों में आज 14 मई बुधवार को कुल 30 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया. इसमें कुल 6486 सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें 5945 महिलाएं थीं. जिले में अब तक कुल 945 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हो चुका है. इस दौरान लगभग दो लाख से अधिक महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए हैं.

    महिलाओं की ओर से अब तक कुल 13475 आकांक्षाएं प्राप्त हुई हैं. इन सभी आकांक्षाओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकृत किया गया है. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि महिलाओं से प्राप्त इन आकांक्षाओं को संबंधित विभागों के पास भेजा जा रहा है, जिससे उनका समय पर निष्पादन हो सके.

    बिहपुर प्रखंड के मढ़वा पश्चिम पंचायत में शिवशक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित सुनिता देवी ने कहा कि बिहार सरकार की योजनाओं की बदौलत महिलाएं काफी आगे बढ़ी हैं. सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है. यही कारण है कि सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए वे कहती हैं कि बिहार में महिलाएं पहले घर से बाहर भी नहीं निकलती थीं. लेकिन अब महिलाएं समूह के माध्यम से संगठित हुई हैं और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनकर समाज को नई दिशा दे रही हैं.

    महिला संवाद के आयोजन में जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर गठित आयोजन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसमें ग्राम संगठन की अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के अलावा सामाजिक कार्य समिति की सदस्य दीदियां शामिल होती हैं. इनके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. वहीं, प्रत्येक ग्राम संगठन में विभिन्न विभागों के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि जीविका के सामुदायिक समन्वयक एवं क्षेत्रीय समन्वयक इसमें टीम लीडर की भूमिका निभाते हैं. प्रत्येक ग्राम संगठन में 2 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं को वीडियो फिल्म के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है.

    वहीं, लगभग पौने घंटे तक महिलाओं के साथ खुलकर बातचीत की जाती है, जिसमें महिलाएं अपने मन की आकांक्षाओं को साझा करती हैं. टीम लीडर द्वारा महिला संवाद के दौरान महिलाओं से प्राप्त होने वाली आकांक्षाओं और विचारों को मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज किया जाता है.

    इसे भी पढ़ें-
    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    clear sky
    31.7 ° C
    31.7 °
    31.7 °
    30 %
    4kmh
    2 %
    Wed
    32 °
    Thu
    44 °
    Fri
    45 °
    Sat
    43 °
    Sun
    40 °

    अन्य खबरें