29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयWindows 10 Outage: दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन की सर्विसेज बाधित,...

    Windows 10 Outage: दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन की सर्विसेज बाधित, जानें क्या है वजह?

    Windows 10 Outage: विंडोज 10 यूजर्स वैश्विक स्तर पर नए क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना कर रहे हैं. इसके कारण पीसी ऑटोमेटिक रिकवरी स्क्रीन पर आकर अटक जा रहा है.

    Windows 10 Outage: दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन की सर्विसेज बाधित, जानें क्या है वजह?
    Windows 10 Outage.

    Windows 10 Outage: विंडोज यूजर्स ने बताया कि उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स में बैंकिंग संस्थानों, सुपरमार्केट और मीडिया कंपनियों में भी ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ दिखाई दे रहे हैं. विंडोज 10 यूजर्स वैश्विक स्तर पर नए क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना कर रहे हैं. इस कारण पीसी ऑटोमेटिक रिकवरी स्क्रीन पर आकर अटक जा रहा है. यदि आप पुनः आरंभ करना चाहते हैं और फिर से प्रयास करना चाहते हैं, तो पीसी को फिर से स्टार्ट करें.

    सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी स्क्रीन की तस्वीरें शेयर की हैं, जो रिकवरी पेज पर अटकी हुई थीं, जिसमें लिखा हुआ था कि ऐसा लगता है कि विंडोज सही तरीके से लोड नहीं हुआ है.

    अभी जांच के दायरे में है.

    गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इसके कारण कुछ टीवी स्टूडियो में समस्याएं आ रही हैं और कुछ रेडियो स्टूडियो ऑफलाइन हैं. इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर फर्म क्राउडस्ट्राइक ने ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ की रिपोर्ट की है और कहा है कि इसका कारण अभी जांच के दायरे में है.

    माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी क्लाउड सर्विस में आए समस्याओं की जांच कर रही है, जिसके कारण कई एयरलाइंस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दुनिया की कई बड़ी एमएनसी कंपनियां अपनी सुविधाओं में इस समस्या की रिपोर्ट कर रही हैं, यह समस्या विंडोज आधारित डेस्कटॉप और लैपटॉप पर देखने को मिल रही है. इसके कारण दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन की सर्विसेज बाधित हो गई है.

    क्लाउड सर्विस में खराबी के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम ठप हो गई. इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट केी सेवाएं बाधित हो गई.

    सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

    सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “अभी कुछ बहुत ही अजीब हो रहा है: पिछले कुछ मिनटों में कई अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स द्वारा कॉल किया गया, सभी विंडोज सिस्टम में अचानक ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ हो गया. क्या किसी और ने ऐसा देखा है? लगता है रिकवरी मोड में प्रवेश कर रहा है” माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 आउटेज को लेकर शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स इसका स्क्रीनशॉट लेकर शेयर कर रहे हैं.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    29 ° C
    29 °
    29 °
    74 %
    1.5kmh
    5 %
    Sat
    29 °
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें