Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को 3 जुलाई की रात एक अज्ञात नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई. कॉल करने वाले ने सीधे शब्दों में कहा—”24 घंटे में तुमको उड़ा देंगे.” इस धमकी के बाद जहां पुलिस जांच में जुट गई है, वहीं मंत्री ने बेहद भावुक अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने दुश्मनों के लिए एक शायरी के रूप में संदेश दिया, जिसे लोगों ने संवेदनशील और साहसी करार दिया है.
मंत्री का भावुक पोस्ट: दुश्मनों को दिया शायराना जवाब
धमकी मिलने के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक संक्षिप्त लेकिन असरदार पोस्ट किया. उन्होंने लिखा—“मेरे दुश्मन न मुझ को भूल सके, वरना रखता है कौन किस को याद..!!” इसके साथ उन्होंने ‘जोहार/सलाम/नमस्कार’ लिखते हुए अपने संदेश को विनम्रता से समेटा.
Also Read-चीन के राष्ट्रपति लापता! शी जिनपिंग की गैरहाजिरी ने बढ़ाया सियासी सस्पेंस
मेरे दुश्मन न मुझ को भूल सके,
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 4, 2025
वर्ना रखता है कौन किस को याद..!!
जोहार/सलाम/नमस्कार#IrfanAnsari #Jamtara #Jharkhand #HemantSoren #FridayVibes pic.twitter.com/awYPeNo5dg
धमकी की जांच में जुटी पुलिस
मंत्री ने इस कॉल की जानकारी रांची के एसएसपी को दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस नंबर से धमकी मिली, वह 7903928578 है, जिसे ट्रू कॉलर पर ‘नवाब अंसारी’ नाम से सेव किया गया है. उस नंबर पर एक युवक की तस्वीर भी दिखाई दे रही है.
क्या है अगला कदम?
फिलहाल पुलिस तकनीकी सहायता से कॉलर की पहचान और लोकेशन ट्रैक करने में जुटी है. मंत्री के सुरक्षा घेरे को भी और मजबूत किया गया है. इस घटना ने राज्य की सियासत और सुरक्षा व्यवस्था दोनों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में AAP का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, केजरीवाल बोले- बनाएंगे अपनी सरकार
कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी