22.1 C
Delhi
Wednesday, October 15, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

क्या जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ के डायरेक्टर नाग अश्विन को? पहली मूवी रही थी फ्लॉप! कंधों पर अब 600 करोड़ी फिल्म की Responsibility

Kalki 2898 AD Director Nag Ashwin: कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर ने अभी तक सिर्फ 2 ही फिल्में बनाई हैं. वह भी प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म. उन पर अब 600 करोड़ की कल्कि 2898 एडी की Responsibility है. फिल्म से हर किसी को काफी उम्मीदें है.

Director Nag Ashwin: ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. यह फिल्म 27 जून को दुनियाभर में रिलीज होगी. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हसन की मच अवेटेड फिल्म है.

प्रभास एक बड़ी हिट की तलाश में है. फिल्म से सभी सितारें भी काफी आस लगाए बैठे हैं. बाहुबली के बाद उनके खाते में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं आई है और इसकी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली हैं नाग अश्विन ने. आइए जानते है कि नाग अश्विन कौन हैं. फिल्मी दुनिया में उन्होंने क्या खास किया है.

नाग अश्विन कौन हैं ?

INDIA में चुनिंदा ही फिल्मे हैं जो इतने भारी भरकम बजट में बनी हैं. प्रभास और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898 AD के डायरेक्टर हैं नाग अश्विन. वे दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. कंधों पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी है फिल्म ‘कल्कि’ को हिट कराने की. इसका बजट 600 करोड़ रुपये है.

माता-पिता दोनों डॉक्टर, बेटा बन गया डायरेक्टर

नाग अश्विन. के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. जबकि, बेटा बन गया डायरेक्टर. नाग अश्विन का जन्म हैदराबाद में जयराम और जयंती रेड्डी के घर हुआ था. नाग के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. डायरेक्टर की एक बहन भी हैं जिनका नाम निखिला रेड्डी हैं. नाग की स्कूली पढ़ाई  हैदराबाद पब्लिक स्कूल से हुई थी. वहीं उन्होंने एमआईसी, मणिपाल से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया था.

निर्देशन की पढ़ाई अमेरिका में की है

मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन करने के बाद नाग अश्विन ने अमेरिका का रुख किया था. न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में फिल्म निर्देशन का कोर्स करके निर्देशन की बारीकियां सीखी. इसके बाद भारत आकर उन्होंने पहली फिल्म येवडे सुब्रमण्यम को डायरेक्ट किया. हालांकि साल 2015 में आई यह फिल्म कुछ खास चली नहीं. इससे पहले नाग फिल्म ‘नेनू मीकू तेलुसा’, ‘लीडर’ और ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ में बतौर सहायक निर्देशन काम कर चुके थे. 

पहली फिल्म को नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स, दूसरी ने कर दिया धमाल

पहली फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन, नाग की दूसरी फिल्म ने कमाल कर दिया था. उनके निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म थी महानती. साल 2018 में आई इस फिल्म में कृति सुरेश, समांथा और दुलकर सलमान ने काम किया था. 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म हिट रही थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

तीसरी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ है

बतौर डायरेक्टर 9 साल पहले अपना करियर शुरू करने वाले नाग अश्विन अब तक दो ही फिल्में बना पाए हैं. अब नाग अश्विन अपनी तीसरी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर चर्चा में है. उनके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. देखना होगा कि 600 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी उनकी यह साइंस फिक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड बनाती है और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
24 ° C
24 °
24 °
83 %
0kmh
0 %
Wed
24 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें