28.1 C
Delhi
Friday, September 19, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

सुहागरात वाले दिन आखिर क्यों रो पड़े थे शाहरुख खान ? जानिए फिर ऐसा क्या हुआ जो आधी रात को लौटे

- Advertisement -

ShahRukh Khan : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और ये सफर 32 सालों से जारी है. आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वे बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर होने के साथ ही सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं.

सुहागरात वाले दिन आखिर क्यों रो पड़े थे शाहरुख खान ? जानिए फिर ऐसा क्या हुआ जो आधी रात को लौटे Shahrukh khan 01
ShahRukh Khan

ShahRukh Khan : शाहरुख खान के साथ ही उनकी फैमिली भी काफी चर्चा में रहती है. शाहरुख की वाइफ गौरी खान भी काफी पॉपुलर हैं. वे इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. गौरी ने शाहरुख से साल 1991 में शादी की थी. लेकिन शादी की पहली ही रात शाहरुख अपनी पत्नी को मच्छरों से भरे कमरे में छोड़कर चले गए थे. वे जब आधी रात को लौटे तो गौरी को देखकर रोने लगे थे. इस किस्से के बारे में आइए बताते हैं.

शाहरुख फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे

शाहरुख और गौरी ने मुंबई से बाहर शादी की थी. शाहरुख खान ने जब गौरी से शादी की थी तब उनका बॉलीवुड में शुरुआती दौर था. वे तब स्ट्रगल कर रहे थे और उन दिनों फिल्म ‘दिल आशना है’ की शूटिंग में बिजी थे. इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हेमा मालिनी थीं.

शाहरुख उन दिनों मुंबई में एक फ्लैट में रहा करते थे. लेकिन शाहरुख के दोस्त ने उनके लिए होटल में एक कमरा बुक करा दिया था. जब गौरी और शाहरुख शादी करके लौटे तब शाहरुख ने सोचा कि हेमा मालिनी को बता देना चाहिए कि वे मुंबई आ चुके हैं. उन्होंने हेमा को ये खबर दे दी. लेकिन हेमा मालिनी ने उनसे तुरंत सेट पर आने के लिए कह दिया था. शाहरुख अपनी साथ पत्नी गौरी को लेकर सेट पर पहुंच गए. हालांकि सेट पर हेमा मौजूद नहीं थीं. हेमा का काफी देर तक इंतजार किया लेकिन वे नहीं आईं. तब एक्टर ने अपनी पत्नी को मेकअप रुम में बैठा दिया. तब रात के 11 बजे रहे थे. लेकिन इसके बाद शाहरुख खान रात के दो बजे लौटे.

शाहरुख पत्नी के सामने रोने लगे थे

शाहरुख खान जब लौटे तो  देखा कि हैवी जूलरी और मेकअप में उनकी वाइफ लोहे की कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सो गई. शाहरुख ने अपनी सुहागरात वाले दिन का किस्सा सुनाते हुए कहा था कि, ‘मुझे उस दिन मेरे फैसले पर रोना आया था. वो गौरी की सुहागरात थी जो एक घटिया से मच्छर से भरे कमरे में इंतजार करते हुए कटी थी. मैंने गौरी को उठाया और उनसे कुछ नहीं कहा. उन्होंने भी मुझसे कुछ नहीं पूछा. इसके बाद हम चुपचाप टैक्सी कर होटल वापस आ गए थे.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
29 ° C
29 °
29 °
100 %
0kmh
40 %
Fri
32 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
35 °
Tue
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें