Bihar News: 71 वर्षीय दिव्यांग नित्यानंद सिंह जब वृद्धा पेंशन का हाल जानने बैंक पहुंचे, तो बैंककर्मियों ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड में तो उनकी मौत तीन साल पहले ही हो चुकी है. यह सुनते ही वृद्ध के होश उड़ गए. पेंशन बंद होने की वजह जानने के लिए वे कई दिन से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन अब तक उन्हें जीवित साबित करने में सफलता नहीं मिल सकी है.
बैंक पहुंचते ही खुला ‘मौत का राज’
वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड के मथुरापुर कुशदे गांव निवासी नित्यानंद सिंह दिव्यांग हैं और दोनों आंखों से देख नहीं सकते. जब उन्हें पता चला कि वृद्धा पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़कर 1100 रुपये हो गई है, तो वे अपने भतीजे संजय सिंह के साथ लालगंज एसबीआई शाखा पहुंचे. वहां केवाईसी अपडेट के दौरान बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनका खाता तीन साल पहले ही बंद कर दिया गया है, क्योंकि सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें मृत घोषित किया जा चुका है. इस जानकारी से बैंक में अफरा-तफरी मच गई.
Also Read-मुश्किलों में फंसे जस्सी, अजय देवगन की वापसी पर फैंस बोले– अबकी बार सुपरहिट
अब तक नहीं मिला इंसाफ
नित्यानंद सिंह का कहना है कि वे बीते 15 दिनों से सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें विकलांगता और वृद्धावस्था पेंशन दोनों मिलती थी, जो पिछले तीन साल से बंद है. गांव वालों से उन्हें यह जानकारी मिली थी कि सरकार पेंशन की राशि एकमुश्त देने वाली है. इसी उम्मीद में वे रुके हुए थे. लेकिन जब नया पेंशन दर लागू हुआ, तो वे सच्चाई जानने बैंक पहुंचे. अब वे प्रखंड कार्यालय में अपने जीवित होने का सबूत लेकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
बीडीओ ने दिए जांच के आदेश
लालगंज की बीडीओ किरण कुमारी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है और इस मामले की जानकारी उन्हें अभी मिली है. उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी कि गलती कहां हुई और जल्द से जल्द पेंशन बहाल कर भुगतान कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई