32.6 C
Delhi
Sunday, August 3, 2025
- Advertisment -

WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव

WhatsApp: WhatsApp यूजर्स के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. अगर आपके मैसेज खुद-ब-खुद पढ़े जा रहे हैं या कॉल में अजीब शोर आ रहा है, तो समझ लीजिए कोई आपकी जासूसी कर रहा है.

WhatsApp: अगर WhatsApp पर आपके भेजे बिना कोई मैसेज चला गया है या अनरीड मैसेज ‘रीड’ दिख रहे हैं, तो अलर्ट हो जाइए. हो सकता है कि आपके मोबाइल पर जासूसी हो रही हो. यह महज संयोग नहीं, बल्कि साइबर हमले का संकेत भी हो सकता है. कॉल में शोर, अचानक फोन गर्म होना, बैटरी जल्दी खत्म होना और अनजान डिवाइस से लिंक होना- ये सब संकेत बताते हैं कि कोई आपकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है.

WhatsApp जासूसी का पूरा खेल

WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड जरूर है, लेकिन जासूसी के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स, WhatsApp Web एक्सेस और मैलवेयर का उपयोग किया जा सकता है. अगर कोई आपके फोन में एक बार एक्सेस पा लेता है, तो वह आपकी चैट, कॉल और मीडिया सब कुछ देख सकता है. इसके अलावा, कुछ प्रोफेशनल हैकर्स और स्टॉकर स्पायवेयर के जरिए आपकी गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं.

कौन-कौन से संकेत बताते हैं कि आपकी जासूसी हो रही है

  • बिना पढ़े मैसेज पर ‘रीड’ मार्क दिखना.
  • कॉल के दौरान अजीब आवाजें या गूंज सुनाई देना.
  • फोन बिना कारण गर्म होना और बैटरी तेजी से खत्म होना.
  • WhatsApp Web में किसी अनजान डिवाइस का लिंक दिखना.
  • थर्ड पार्टी ऐप्स की मौजूदगी जो आपने इंस्टॉल नहीं की हो.
  • RAM और बैटरी का असामान्य उपयोग.

कैसे करें जासूसी से बचाव

  • WhatsApp की Linked Devices सेटिंग में जाकर सभी डिवाइसेस की जांच करें और अनजान डिवाइस को हटा दें.
  • बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स की Battery और RAM Consumption चेक करें.
  • थर्ड पार्टी या अनवांटेड ऐप्स को तुरंत डिलीट करें.
  • कॉल क्वालिटी की तुलना किसी दूसरे फोन से करें.
  • मोबाइल सिक्योरिटी ऐप्स की मदद से स्कैन चलाएं.

जागरूक रहें, सुरक्षित रहें

WhatsApp आज सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि आपकी डिजिटल पहचान है. इसमें आपकी बैंकिंग डीटेल्स, OTP, प्राइवेट बातचीत और जरूरी दस्तावेज होते हैं. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि कोई आपकी अनुमति के बिना आपकी जानकारी तक तो नहीं पहुंच रहा.

अपने फोन और ऐप्स की नियमित निगरानी करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न करें. अगर कोई आपको ट्रैक कर रहा है, तो समय रहते एक्शन लें. साइबर सेफ्टी कोई विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है.

इसे भी पढ़ें-

WhatsApp में धमाकेदार बदलाव! अब Instagram और Facebook से सीधे लगेगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे

भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
27.7 ° C
27.7 °
27.7 °
86 %
3kmh
100 %
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
34 °
Wed
33 °
Thu
29 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close