Source : Unsplash
WhatsApp की एक बड़ी कार्रवाई की है.भारत में 84.5 लाख WhatsApp प्रोफाइल पर पाबंदी लगाई है. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
WhatsApp की एक बड़ी कार्रवाई की है.भारत में 84.5 लाख WhatsApp प्रोफाइल पर पाबंदी लगाई है. यह कार्रवाई फ्रॉड की घटनाएं रोकने के लिए की गई है. WhatsApp के स्वामित्व वाली कंपनी Meta की मानें, तो उसने एक महीने में 84 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. कंपनी ने अपनी ताजा ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच उसने भारत में 84.5 लाख WhatsApp प्रोफाइल पर पाबंदी लगाई है.
इसे भी पढ़ें
iphone यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिलेगा Android वाला एक बेहतरीन फीचर, जानें कैसे काम करेगा
नियमों के गंभीर उल्लंघन पर एक्शन, तुरंत हटाए गए 16 लाख से अधिक अकाउंट
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने करीब 16.6 लाख अकाउंट्स को तुरंत हटा दिया था, जबकि बाकी को जांच के बाद हटाया गया है. यह एक्शन नियमों के गंभीर उल्लंघन के चलते लिया गया. ये अकाउंट्स ऐसे थे, जिन्हें कंपनी ने कोई शिकायत मिलने से पहले ही पहचानकर हटा दिया था. कंपनी के अनुसार अगस्त, 2024 में 10,707 यूजर्स से शिकायतें मिली थीं और इनमें से 93 प्रतिशत पर तुरंत एक्शन लिया गया है.
Meta किन वजहों से अकाउंट हटाती है?
अगर कोई यूजर बल्क मैसेजिंग, स्पैम, धोखाधड़ी करते हुए या भ्रामक जानकारी फैलाते हुए पाया जाता है तो उसको नियमों के उल्लंघन के कारण ब्लॉक कर दिया जाता है. अगर कोई कानूनी में प्रतिबंधित गतिविधि करते हुए पाया जाता है तो उस अकाउंट को भी तुरंत हटा दिया जाता है. इसके साथ कंपनी यूजर्स की तरफ से शिकायत मिलने पर अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई करती है.
WhatsApp का सबसे बड़ा यूजरबेस कहां है?
दुनियाभर में WhatsApp के लिए यूजर्स भारत में है. यहां कंपनी के सबसे ज्यादा 53.5 करोड़ यूजर्स हैं. वैश्विक यूजर्स की तुलना में भारतीय यूजर्स WhatsApp पर अधिक समय व्यतीत करते हैं. भारत के बाद ब्राजील और अमेरिका में कंपनी के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं.(Input ABP News)