37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयNDA के पहले 15 दिन में क्या हुआ ? Rahul Gandhi ने...

    NDA के पहले 15 दिन में क्या हुआ ? Rahul Gandhi ने गिनाया…घोटाला, आतंकी हमला और मौत

    Parliament Session-2024: पार्लियामेंट सेशन शुरू के साथ केंद्र सरकार को विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पिछले 15 दिनों की बड़ी घटनाओं को गिनाया है और इसको तेजी से देखा जा रहा है.

    Parliament Session 2024: सोमवार यानी आज पार्लियामेंट सेशन का पहला दिन शुरू हो गया है. विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. इसी बीच राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पिछले 15 दिनों की बड़ी घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. यानी, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कह दिया कि INDIA का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा. जो भी लोगों की आवाज उठायेगा. 

    निशाना साधते हुए यह कह दिया

    राहुल गांधी ने यह कहा-NDA के पहले 15 दिन !

    1. भीषण ट्रेन दुर्घटना.
    2. कश्मीर में आतंकवादी हमले.
    3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा.
    4. NEET घोटाला.
    5. NEET PG निरस्त.
    6. UGC NET का पेपर लीक.
    7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे.
    8. आग से धधकते जंगल.
    9. जल संकट.
    10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें. 

    उन्होंने आगे कहा, नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं. नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए एक्सेप्टेबल नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे. INDIA का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा.

    राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और वो हम नहीं होने देंगे. हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    62 %
    2.6kmh
    4 %
    Sat
    34 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें