BJP vs TMC: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (30 मार्च) को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार राज्य में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी उकसावे में न आएं, जिससे सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं. कोलकाता के ‘रेड रोड’ पर ईद की नमाज के दौरान ममता बनर्जी ने कहा राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है और किसी को भी तनाव पैदा नहीं करने देगी.’ उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार सभी समुदायों के साथ समान रूप से खड़ी है और राज्य में भाईचारे की भावना को मजबूत बनाए रखेगी. ‘दंगे भड़काने की कोशिश की जा रही है, कृपया इस जाल में न फंसें.
भाजपा और वामपंथियों पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वामपंथियों पर पर निशाना साधा. उन्हेंने कहा ‘अगर भाजपा को अल्पसंख्यकों से समस्या है तो क्या वे देश का संविधान बदल देंगे?’ उन्होंने भाजपा की ‘विभाजनकारी राजनीति’ का विरोध करते हुए इसे ‘जुमला राजनीति’ बताया, जिसका मकसद लोगों को धर्म के आधार पर बांटना है. उन्होंने वामपंथियों पर भी हमला बोलते हुए कहा ‘लाल और भगवा अब एक हो गए हैं, लेकिन मैं आपको कोई नुकसान नहीं होने दूंगी.’
पश्चिम बंगाल की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हमें एकता बनाए रखनी चाहिए: अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने लोगों से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए कहा ‘हमें एकता बनाए रखनी चाहिए और मिलकर रहना चाहिए. मैं अपनी जान दे दूंगा, लेकिन अपने सिद्धांतों से नहीं भटकूंगा.