22.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

West Bengal : दुर्गापुर में दर्दनाक हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आए दो मजदूर, दम घुटने से मौत

Durgapur Poisonous Gas : दुर्गापुर के विधान नगर स्थित पार्क एवेन्यू इलाके में 31 जुलाई बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यह हादसा सुबह में तब हुआ, जब मजदूर पानी का रिजर्वर में काम कर रहे थे. जहरीली गैस की चपेट में आ गए और इस दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी.

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रिजर्वर में काम करने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई है. दोनों मजदूरों की मौत दम घुटने के कारण हो गई. मृतकों की पहचान बबलू शेख (27) और हुमायूं शेख (55) के रूप में हुई है. उनमें से एक राजमिस्त्री और दूसरा हेल्पर था. दोनो मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे.  रिजर्वर में लीकेज होने की शिकायत पर मरम्मत करने के लिए तीन मजदूर पार्क एविन्यु इलाके में पहुंचे थे.

हादसा एक नजर में

आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण ( एडीडीए) का हाउसिंग रिजर्वर में काम चल रहा है. यह वार्ड नंबर 27 के पार्क एवेन्यू इलाके में है. काम के दौरान घटना घटी. 15 दिन पहले मुर्शिदाबाद के राजमिस्त्री व सहायक ढलाई कर घर चले गये थे. बुधवार रिजर्वर में लीकेज होने की शिकायत पर मरम्मत करने के लिए तीन मजदूर पार्क एविन्यु इलाके पहुंचे थे.

रिजर्वर के अंदर गया तो चिल्लाने लगा और घुटने लगा दम

लीकेज चेक करने के लिए राजमिस्त्री बबलू शेख रिजर्वर का ढक्कन खोल कर अंदर गया और उसका दम घुटने लगा. दम घुटने के बाद बबलू जोर-जोर से चिल्लाने लगा. बबलू के चिल्लाने की आवाज सुनकर ऊपर खड़ा हुमायूं शेख, बबलू को बचाने के लिए रिजर्वर में घुस गया. इस दौरान वह भी जहरीली गैस के चपेट में आ गया. यह देख ऊपर मौजूद एक अन्य राजमिस्त्री शोर मचाने लगा. जिसे सुन स्थानीय लोग दौड़ पड़े. घटने की खबर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस फायर ब्रिगेड को दी गई . कुछ देर बाद रिजर्वर से गंभीर हालत में दो मजदूरों को बाहर निकाल कर विधान नगार के निजी अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने दोनो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया.

चिकित्सक ने कहा-मौत की वजह मीथेन गैस हो सकती है

दुर्गापुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. धीमान मंडल के अनुसार कोई टैंक में लंबे समय तक बंद रहता है तो मीथेन गैस निकलती है. अनुमान है कि दोनों कर्मचारियों की मौत उसी गैस से हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
24 ° C
24 °
24 °
94 %
4.1kmh
75 %
Thu
24 °
Fri
21 °
Sat
22 °
Sun
30 °
Mon
29 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें