28.1 C
Delhi
Saturday, August 30, 2025
- Advertisment -

West Bengal News: यात्रीगण ध्यान दें…! सियालदह और दानकुनी के बीच 23 से 26 जनवरी तक कैंसिंल रहेगी 22 जोड़ी ईएमयू लोकल ट्रेन

West Bengal: पश्चित बंगाल में ट्रैफिक और बिजली ब्लॉक की वजह से रेलवे ने दमदम – दानकुनी सेक्शन रूट की ट्रेनें की कैंसिल. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में यात्रा करने वाले हैं. तो पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट. 

West Bengal: पश्चिम बंगाल में ट्रेन यात्रा करने वाले हैं तो पहले कैंसिंल ट्रेनों की लिस्ट देख लें. इस माह में 23. जनवरी,.2025 से 27 जनवरी,.2025 तक 100 घंटे का ट्रैफिक सह बिजली ब्लॉक रहेगा, जिससे दमदम – दानकुनी सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से नियंत्रित रहेगी. ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से सियालदह और दानकुनी के बीच 22 जोड़ी ईएमयू लोकल ट्रेन 23 जनवरी,.2025 से 26. जनवरी,.2025 तक रद्द रहेंगी. 04 दिनों के दौरान सियालदह – दानकुनी सेक्शन में कोई लोकल ट्रेन नहीं चलेगी.

ये एक्सप्रेस ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

कुछ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी, इसमें कोलकाता-पटना गरीब रथ, तेभागा एक्सप्रेस, सियालदह-सिउरी एक्सप्रेस, डिब्रूगर-कोलकाता एक्सप्रेस, सियालदह-जंगीपुर रोड एक्सप्रेस, सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोलकाता-बालुरघाट एक्सप्रेस, कोलकाता-हल्दीबाड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है.

सियालदह के बजाय हावड़ा से चलेगी ये ट्रेन

उत्तरबंगा एक्सप्रेस और सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस ब्लॉक के दिनों में सियालदह के बजाय हावड़ा से शुरू व समाप्त होगी.

डायवर्ट रूट पर चलने वाली ट्रेनों के बारे में जानें

ब्लॉक के दिनों में 17 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को दमदम-नैहाटी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा, इसमें जम्मू तवी एक्सप्रेस, बीकानेर दुरंतो, अनन्या एक्सप्रेस, आगरा कैंट एक्सप्रेस, शब्द भेदी एक्सप्रेस, नांगल डैम एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी, पदातिक एक्सप्रेस, कंचनजंघा एक्सप्रेस, कंचनकन्या एक्सप्रेस, दार्जिलिंग मेल, सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, आनंद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस, प्रताप एक्सप्रेस, जालियांवाला बाग एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस शामिल है.

ऑटोमैटिक वापस होगा किराया

रद्द की गई मेल व एक्सप्रेस ट्रेन के टिकटों का किराया स्वचालित रूप से वापस कर दिया जाएगा. कंचनकन्या और जम्मू तवी एक्सप्रेस को कमरकुंडु स्टेशन के बजाय नैहाटी स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा. 06 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को दक्षिणेश्वर के बजाय बेलघोरिया में ठहराव दिया जाएगा. मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण सियालदह मुख्य और उत्तर खंड के ट्रेन संचालन की समय आवृत्ति 1 से 1.5 मिनट तक थोड़ी बढ़ जाएगी.

ब्रिटिश काल में बना पुल खा रहा जंक, बदलने का लिया फैसला

सियालदह डिवीजन के दमदम-दनकुनी सेक्शन में बैलीघाट और बैलीहाल्ट के बीच रेलवे ओवर ब्रिज में पुराने स्टील गर्डर को बदला जायेगा. यह सभी महत्वपूर्ण रेल पुल लगभग 95 साल पहले ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था. ब्रिज नंबर 15/CCR पर पुराने स्टील गर्डर मुख्य रूप से उम्र बढ़ने के कारण अत्यधिक जंग खा रहे हैं. सुरक्षा और लाइन क्षमता बढ़ाने के लिए इस आरओबी को तत्काल आधार पर बदलने की आवश्यकता बतायी गयी है. RCC BOX प्रदान करके निर्माण कार्य निश्चित रूप से सेक्शनल गति को बढ़ाएगा और रखरखाव के उद्देश्य के लिए भी फायदेमंद होगा. पुराने स्टील गर्डर को हटाने के बाद पूरे ट्रैक को ब्लास्ट किया जाएगा.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
70 %
4.5kmh
100 %
Sat
34 °
Sun
35 °
Mon
35 °
Tue
36 °
Wed
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close