West Bengal News: कोलकाता-ढाका के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. बांग्लादेश रेलवे से प्राप्त संदेश के अनुसार ये ट्रेन दोनों दिशाओं में 26 अक्तूबर को रद्द रहेगी.
West Bengal News: कोलकाता-ढाका के बीच के चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. बांग्लादेश रेलवे से प्राप्त संदेश के अनुसार ये ट्रेन दोनों दिशाओं में 26 अक्तूबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 13108 कोलकाता और ट्रेन नंबर 13110 ढाका से मैत्री एक्सप्रेस 26 अक्तूबर को नहीं चलेगी.
इससे संबंधित इस्टर्न रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. साथ ही कहा है कि टिकट का पूरा किराया निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वापस किया जाएगा.