West Bengal News: पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस स्टेट के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा के ढोलाहाट में सोमवार को एक घर में सिलेंडर ब्लॉस्ट कर गया. विस्फोस से पटाखों के भंडार में आग लग गयी. इसस सात लोगों की मौत हो गयी. जबकि, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है. मरने वालों में चार बच्चे शामिल है.
पहले सिलेंडर किया ब्लास्ट, फिर पटाखे के भंडार में लगी आग
पश्चिम बंगाल की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले एक गैस सिलेंडर विस्फोट किया और इसके बाद घर में भंडार किए गए पटाखों में आग लग गयी. विस्फोट में घर के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के मुताबिक जिस घर में विस्फोट हुआ है, उसके मालिक का नाम चंद्रकांत बनिक है.
देर रात समाचार लिखे जाने तक सात लोगों के मारे जाने बात सामने आयी है. एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.