Bengal Bandh : भारतीय जनता पार्टी 12 घंटे पश्चिम बंगाल बंद का एलान किया है. वहीं,पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को राज्य की जनता से 28 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर 12 घंटे की आम हड़ताल में भाग नहीं लेने का आग्रह किया और कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो सके.
Bengal Bandh : कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर राजनीति गरमा गयी है. एक तरफ जहां भाजपा ने पश्चिम बंगाल बंद का ऐलान किया है, तो दूसरी तरफ ममता सरकार ने कहा कि कोई बंद नहीं रहेगा. सभी कर्मचारियों को ऑफिस आने का निर्देश जारी की गयी है. अलापन बंदोपाध्याय ने कहा है कि सरकार बुधवार को किसी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से अपील करते हैं कि इसमें भाग नहीं लें. सामान्य जनजीवन अप्रभावित रहे, इसके लिए सरकार सभी कदम उठाएगी.
#WATCH कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले को लेकर भाजपा द्वारा कल पश्चिम बंगाल में बंद का आह्वन करने पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "... जांच CBI के हाथ में है, मामला सुप्रीम कोर्ट के अंदर है लेकिन कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है... पुलिस ने… pic.twitter.com/X8qQM7mMRD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
भाजपा ने मंगलवार को यहां राज्य सचिवालय तक मार्च में भाग लेने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बुधवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक आम हड़ताल का आह्वान किया है.
सरकार बुधवार को किसी बंद की अनुमति नहीं देगी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलापन बंदोपाध्याय ने कहा कि बुधवार को सरकार किसी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से अपील करते हैं कि इसमें भाग नहीं लें. सामान्य जनजीवन अप्रभावित रहे, इसके लिए सरकार सभी कदम उठाएगी.
कर्मचारियों से भी दफ्तर आने का दिया निर्देश
बंदोपाध्याय ने राज्य सरकार के कर्मचारियों से भी दफ्तर आने को कहा है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ मंगलवार को ‘नबान्न’ पहुंचने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियों, आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.