32.2 C
Delhi
Monday, September 8, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

West Bengal News: भाजपा का 12 घंटे पश्चिम बंगाल बंद का एलान, सीएम ममता बनर्जी का सभी कर्मचारियों को ऑफिस आने का निर्देश

- Advertisement -

Bengal Bandh : भारतीय जनता पार्टी 12 घंटे पश्चिम बंगाल बंद का एलान किया है. वहीं,पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को राज्य की जनता से 28 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर 12 घंटे की आम हड़ताल में भाग नहीं लेने का आग्रह किया और कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो सके.

Bengal Bandh : कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर राजनीति गरमा गयी है. एक तरफ जहां भाजपा ने पश्चिम बंगाल बंद का ऐलान किया है, तो दूसरी तरफ ममता सरकार ने कहा कि कोई बंद नहीं रहेगा. सभी कर्मचारियों को ऑफिस आने का निर्देश जारी की गयी है. अलापन बंदोपाध्याय ने कहा है कि सरकार बुधवार को किसी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से अपील करते हैं कि इसमें भाग नहीं लें. सामान्य जनजीवन अप्रभावित रहे, इसके लिए सरकार सभी कदम उठाएगी.

भाजपा ने मंगलवार को यहां राज्य सचिवालय तक मार्च में भाग लेने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बुधवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक आम हड़ताल का आह्वान किया है.

सरकार बुधवार को किसी बंद की अनुमति नहीं देगी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलापन बंदोपाध्याय ने कहा कि बुधवार को सरकार किसी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से अपील करते हैं कि इसमें भाग नहीं लें. सामान्य जनजीवन अप्रभावित रहे, इसके लिए सरकार सभी कदम उठाएगी.

कर्मचारियों से भी दफ्तर आने का दिया निर्देश

बंदोपाध्याय ने राज्य सरकार के कर्मचारियों से भी दफ्तर आने को कहा है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ मंगलवार को ‘नबान्न’ पहुंचने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियों, आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
overcast clouds
31.9 ° C
31.9 °
31.9 °
55 %
2.3kmh
99 %
Mon
32 °
Tue
35 °
Wed
36 °
Thu
35 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें