क्राइम

West Bengal News : सीएम ममता बनर्जी के आवास पर तोड़फोड़ करने की रच रहे थे साजिश, 05 आरोपी गिरफ्तार

Published by
By HelloCities24
Share

West Bengal News : पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी के आवासा पर तोड़फोड़ करने की साजिश रचने वालों के पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी व्हाट्सएपग्रुप के मेंबर है. पश्चिम बंगाल में व्हाट्सएप में “वी वांट जस्टिस” के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आरजी कर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के आवास पर हमला करने की साजिश रची जा रही थी.

West Bengal News : सीएम ममता बनर्जी के आवास पर तोड़-फोड़ करने की साजिश रची जा रही थी. यह साजिश व्हाट्सएप ग्रुप पर रची जा रही थी. पुलिस तीन ग्रुप के तीन मेंबर को गिरफ्तार किया है. व्हाट्सएप ग्रुप के तीन मेंबर जिसमें ग्रुप क्रिएटर, ग्रुप एडमिन और ऑडियो मैसेज ग्रुप में पोस्ट करनेवाले को बांसद्रोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ग्रुप क्रिएटर का नाम स्वागत चटर्जी, ग्रुप एडमिन अरिजित डे और ऑडियो क्लिपिंग ग्रुप में भेजने का आरोपी शुभम सेन शर्मा बताया जाता है.

इस तरह से हुआ खुलासा

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरजी कर हॉस्पिटल की घटना के बाद राज्य सरकार के उदासीन रवैए के खिलाफ कुछ युवक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने की खबर मिली थी. यह गिरोह सीएम आवास पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं. इस ग्रुप में 363 मेंबर को जोड़ा गया है. यहां जो पोस्ट किया जा रहा है, उससे समाज में अशांति फैलने का खतरा फैलने की आशंका है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने ग्रुप के क्रिएटर, ग्रुप एडमिन समेत तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है. ग्रुप में 363 मेंबर है और जिन्होंने अपनी राय पोस्ट की है, उन्हें नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी हो रही है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज