West Bengal : भारत से बांग्लादेश जाने वाली मैत्री एक्सप्रेस को इस्टर्न रेलवे ने कैंसिल कर दिया है. यह ट्रेन 27 अगस्त को दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी. यात्रियों का पूरा टिकट का किराया वापस होगा.
West Bengal : भारत और बांग्लादेश की यात्रा करने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी है. इस्टर्न रेलवे 13109/13107 कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. यह ट्रेनों 27 अगस्त को दोनों दिशाओं में नहीं चलेगी. यात्रियों का पूरा टिकट का किराया वापस होगा. इस संबंध में इस्टर्न रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. बांग्लादेश रेलवे से प्राप्त संदेश के अनुसार, 27 अगस्त को कोलकाता से खुलने वाली 13109 कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस और ढाका से चलने वाली 13107 ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस रद्द रहेंगी.
Also Read : आरपीएसएफ जवान के अंगों को हावड़ा ऑर्थोपेडिक अस्पताल ने बचाया, जानिए किस तरह से
मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस दोनों को शुरू में 19 जुलाई, 2024 से छह अगस्त, 2024 तक के लिए रद्द किया गया था. हालांकि, अधिकारियों ने कहा था कि बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति के कारण रद्दीकरण को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया है.