पश्चिम बंगाल

West Bengal: आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, कोलकाता और मुंबई भी पहुंची टीम

Published by
By HelloCities24
Share

West Bengal : प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली, मुंबई व कोलकाता में ईडी की छापेमारी जारी है. मंगलवार से दिल्ली के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है, तो वहीं, कोलकाता और मुंबई में बुधवार को इडी की टीम पहुंची है.

West Bengal : आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर इडी ने छापेमारी की है. यह छापेमारी दिल्ली के ठिकानों पर मंगलवार से चल रही है. बुधवार को कोलकाता ओर मुंबई के ठिकानों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है. संजीव हंस पर पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके बड़े पैमाने पर अवैध पैसा कमाया है. इस मामले में जांच जारी है. ये मामला एक भ्रष्टाचार केस से जुड़ा हुआ है.

इससे पहले जुलाई में भी ईडी ने संजीव हंस के ठिकानों पर रेड की थी. उस दौरान ईडी ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे. संजीव हंस पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके बड़े पैमाने पर अवैध पैसा कमाया. इस मामले में जांच जारी है.

छापेमारी में करीब 40 लाख रुपये कैश हुआ बरामद ?

सूत्रों की मानें तो आईएसएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकाने पर हुई छापेमारी में करीब 40 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है. इसके साथ करोड़ों रूपये के लेनदेन को लेकर साक्ष्य मिले है. ईडी ने कई जरूरी दस्तावेज और ज्वेलरी को भी बरामद किया है. सूत्रों की ही मानें, तो पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर भी ईडी का सर्च अभियान जारी है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज