38.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeपश्चिम बंगालWest Bengal : अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, बाजारों में आज से नहीं...

    West Bengal : अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, बाजारों में आज से नहीं मिलेगा चिकन

    West Bengal : पश्चिम बंगाल में पुलिस की कथित ज्यादती के खिलाफ वेस्ट बंगाल पोल्ट्री ट्रेडर्स एसोसिएशन ने गुरुवार यानि की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है. पोल्ट्री फार्म से कोई भी मुर्गी दुकानों, होटलों आदि में सप्लाई नहीं की जायेगी.

    West Bengal : पश्चिम बंगाल में पुलिस की कथित ज्यादती के खिलाफ वेस्ट बंगाल पोल्ट्री ट्रेडर्स एसोसिएशन ने गुरुवार यानि की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है. हड़ताल के आह्वान से राजनीतिक स्तर पर भी हलचल शुरू हो गयी है. पूर्व बर्दवान के जमालपुर के पोल्ट्री फार्म ट्रेडर्स मालिकों ने आरोप लगाया है कि पोल्ट्री वाहनों के चालकों के पास सारे वैध कागजात होते हुए भी पुलिस उन्हें परेशान करती है, जबरन वसूली करती है. रुपये नहीं देने पर केस में फंसाने की कोशिश करती है. गत 11 जुलाई को बेलदा इलाके में एक पोल्ट्री वैन के चालक समीर घोष ने वसूली का प्रतिवाद किया, तो उसे पुलिस वालों ने बेरहमी से पीटा.

    पोल्ट्री फार्म से दुकानों, होटलों में नहीं की जायेगी मुर्गे की सप्लाई

    पुलिस वालों ने बेरहमी से पिटाई के बाद में उस पोल्ट्री वैन चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से शिकायत भी की गयी थी, मगर आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई नहीं की गयी. इसलिए पोल्ट्री फार्म वालों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. यह भी तय किया है कि पोल्ट्री फार्म से कोई भी मुर्गी दुकानों, होटलों आदि में सप्लाई नहीं की जायेगी.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    35 ° C
    35 °
    35 °
    43 %
    2.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें