31.7 C
Delhi
Monday, October 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Weather Forecast : अगले हफ्ते बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज

Weather Forecast : मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं. दक्षिण भारत में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा, जबकि उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट और वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है. हिमालयी राज्यों में सर्द हवाएं चलने लगी हैं, जिससे सुबह-शाम ठंडक बढ़ रही है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है.

- Advertisement -

Weather Forecast : मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में 13 से 18 अक्टूबर के बीच मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस अवधि में तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, 13 और 14 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि 13 से 16 अक्टूबर तक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

ओडिशा में 13 और 14 अक्टूबर को, जबकि पंजाब और छत्तीसगढ़ में 14 से 16 अक्टूबर तक बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश के आसार हैं. इन इलाकों में स्थानीय स्तर पर हल्के मौसम अलर्ट जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण और गिरता तापमान

दिल्ली में तापमान में कमी के साथ वायु गुणवत्ता भी खराब होने लगी है. रविवार शाम चार बजे एक्यूआई 164 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

उत्तर भारत में महसूस होने लगी सर्दी

आने वाले सप्ताह में उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में ठंड का असर तेज होने की उम्मीद है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी सुबह और शाम हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. तापमान में लगातार गिरावट के साथ सर्दियों की दस्तक साफ झलकने लगी है. लोग अब सुबह-शाम गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं.

राजस्थान–मध्य प्रदेश में साफ रहेगा आसमान

मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहेगा. इन राज्यों में बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. गुजरात और महाराष्ट्र में भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं है, हालांकि तापमान में हल्की गिरावट से सुबह-शाम की ठंड बढ़ सकती है.

बिहार–झारखंड में शुष्क रहेगा मौसम

बिहार और झारखंड में 13 अक्टूबर को किसी तरह की बारिश का अलर्ट नहीं है. दोनों राज्यों के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं. झारखंड में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बिहार में भी मौसम साफ और शुष्क रहने की उम्मीद है.

उत्तराखंड में बढ़ेगी सुबह-शाम की ठंडक

उत्तराखंड में 13 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहेगा और बारिश के आसार नहीं हैं. तापमान में थोड़ी गिरावट के कारण सुबह और शाम ठंडक का एहसास बढ़ जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर में कल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत, सभी विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियां पूरी

भागलपुर के पीरपैंती में चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा, अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
26.3 ° C
26.3 °
26.3 °
55 %
2.8kmh
2 %
Mon
26 °
Tue
31 °
Wed
31 °
Thu
32 °
Fri
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here