Jharkhand Rain Alert(फाइल फोटो)
Jharkhand Rain Alert: झारखंड में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने आज से अगले छह दिनों तक राज्य में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिससे मौसम ठंडा रहेगा. अगले 72 घंटों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज मंगलवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और गरज के साथ वज्रपात की आशंका है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) को छोड़कर अन्य सभी जिलों में आज मंगलवार को बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 29 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) में कहीं-कहीं पर आंधी-तूफान के साथ बारिश और गरज के साथ वज्रपात की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में आज से लेकर 4 मई तक बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने इस दौरान आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी करते हुए आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. रांची और उसके आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन और बारिश की संभावना है.